JNVST Exam 2021 : नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा तारीख की घोषणा, इस दिन होगी प्रवेश परीक्षा…Naukriboy.com

Vibhu

Updated on:

jnvst exam 2021 jnvst 2021 jnvst 2021 admit card jnv addmission test naukriboy naukriboy.com

JNVST Exam – 2021 | जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 :

देश भर के करोड़ों अभिभावकों और छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। नवोदय विद्यालयों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीख की घोषणा हो गई है। जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने चयन परीक्षा (  JNVST – 2021 ) के लिए नवोदय प्रवेश परीक्षा 2021 की तारीख जारी कर दी है। 


cred-upi-link

लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/DPAqK2uIAbu3jUlQnziRhZ


aviator-game-link

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सूचित किया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा यानी जेएनवीएसटी – 2021  [ JNVST – 2021 ] कक्षा 6वीं में एडमिशन के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 11 अगस्त, 2021 को आयोजित की जाएगी।


गौरतलब है कि पहले JNVST – 2021 चयन परीक्षा मिजोरम, नगालैंड और मेघालय को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 16 मई, 2021 को निर्धारित की गई थी । बाद में परीक्षा 19 जून, 2021 को कराने का निर्णय लिया गया था, लेकिन इसके बाद इन दोनों तिथियों को रद्द कर दिया गया । नई अधिसूचना में सूचित किया गया था कि छात्र-छात्राओं को कम से कम 15 दिन पहले JNVST – 2021 Exam के बारे में सूचना दी जाएगी ।


हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नई तारीख जारी कर दी है और ऑफिसियल नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा । जिन लोगों ने जेएनवीएसटी – 2021 के लिए पंजीकरण (  Registration ) करावाया था, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड जारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें या हमारे Naukriboy.com के व्हाट्सएप/टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं JNVST – 2021 Admit Card आने पर तुरंत सूचना प्रदान की जायेगी ।


नवोदय विद्यालय समिति के तहत विभिन्न स्कूलों में कक्षा 6 वीं और 9 वीं में एडमिशन के लिए हर साल नवोदय प्रवेश परीक्षा या जेएनवीएसटी चयन परीक्षा आयोजित की जाती है । जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा – 2021 की परीक्षा अवधि 2 घंटे की होगी । इस परीक्षा [ JNVST Exam ] को प्रवेश परीक्षा [ Admission/ Selection Exam ] के रूप में भी जाना जाता है। हर साल देश भर से लाखों छात्र-छात्रायें इस Exam के लिए Apply करते हैं ।

बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय JNV माध्यमिक स्तर की शिक्षा के लिए केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित स्कूल हैं। ये आवासीय विद्यालय हैं और इनमें मेधावी छात्रों को नि: शुल्क शिक्षा दी जाती है । JNVST परीक्षा आमतौर पर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए साल में दो बार जनवरी और मार्च में परीक्षा का आयोजन किया जाता है ।


● निवेदन – नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की इस जानकारी को अधिक से अधिक दोस्तों, विद्यार्थियों और पालकों को जरूर शेयर करें ।

Vibhu

हैलो दोस्तों! मुझे शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में 2016 से अब तक 8 साल काम करने का अनुभव है । लेखन क्षेत्र में विशेष रुचि के चलते मैंने विभिन्न कहानी और कविताएं लिखी इसके अलावा, जनता तक अच्छी एवं उपयोगी खबर के लिए विभिन्न न्यूज वेबसाइट का संचालन भी किया । मैं छत्तीसगढ़ के एक ग्रामीण इलाके से हूँ । मुझे रोजगार और शिक्षा से सम्बंधित नई – नई जानकारियों को आप तक पहुँचाना अच्छा लगता है, इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए मेरा उद्देश्य Naukriboy.com के माध्यम से सरकारी नौकरी समेत विभिन्न योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आप लोगों तक पहुँचाना है । आपसे भी अनुरोध है कि जानकारी को अधिक से अधिक शेयर कर अपना बहुमूल्य योगदान देवें और शिक्षा एवं रोजगार के प्रसार में सहभागी बनें ।

whatsapp