NMDC Nursing Admission 2021 : एनएमडीसी द्वारा संचालित Bsc Nursing एवं GNM कोर्स के लिए एडमिशन शुरू, पूर्णतः निः शुल्क शिक्षा, यहाँ से देखें डिटेल्स…Naukriboy.com

Er.Tejesh Gajendra

Updated on:

Nmdc nursing admission 2021 nmdc bsc nursing admission nmdc nursing admission form 2021 nmdc nursing form 2021 nmdc bsc nursing 2021 nmdc gnm nursing admission form 2021 naukri boy naukriboy naukriboy.com naukari boy

NMDC Bsc Nursing Addmission 2021 :

NMDC GNM Addmission 2021 :

मेडिकल फील्ड में अपना कैरियर बनाने की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी और एक नया अवसर है । मेडिकल फील्ड में अब जॉब पाने के अवसर अब धीरे – धीरे बढ़ने लगे हैं । हाल ही में कोरोना संक्रमण के चलते मेडिकल क्षेत्र में भारी मांग बढ़ गई है …अगर आपने भी इस फील्ड में कदम रखने का निर्णय ले लिया है या सोंच रहे हैं तो वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह कह सकते हैं कि आगे भी इस क्षेत्र में नौकरी पाने के अनेक अवसर मिलेंगे । छत्तीसगढ़ में हेल्थ डिपार्टमेंट, नेशनल हेल्थ मिशन और प्राइवेट सेक्टर के द्वारा हाल ही में कई बम्पर भर्ती निकली है, अभी और भी वेकेंसी निकलने वाली है ।

लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/Hk3fSOUILKH0rRyRoj8Mrz

cred-upi-link


इसी मांग को समझते हुए एवं कॉरपोरेट समाजिक दायित्व के तहत NMDC द्वारा बालिका शिक्षा योजना के अंतर्गत बस्तर क्षेत्र की इच्छुक बालिकाओं के लिए NMDC द्वारा Bsc Nursing एवं GNM पाठ्यक्रमों में एडमिशन लिया जा रहा है । जिसमें चयनित छात्राओं को Bsc Nursing और GNM की निः शुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी ।

aviator-game-link

NMDC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सम्बंधित सभी डिटेल जानकारी जैसे – योग्यता, आदि की जानकारी Naukriboy.com के इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं । आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी सभी दिशा निर्देशों, योग्यता, नोटिफिकेशन का अवलोकन कर लेंवे, आवेदन केवल पात्र होने पर ही apply करें ।


शैक्षणिक योग्यता [ Educational Qualification ] :

बायोलॉजी विषय से 12वीं में कम से कम 45 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण  ।


चयन प्रक्रिया [ Selection Process ] :

चयन प्रक्रिया का निर्धारण NMDC/ अपोलो प्रबन्धन द्वारा किया जायेगा ।


आवेदन मोड [ Application Mode ] :

Online/Offline


आवेदन शुल्क [ Application Fee ] :

निः शुल्क ( No Fee )


महत्वपूर्ण तिथि [ Important Dates ] :

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 24/08/2021


किस कॉलेज में मिलेगा एडमिशन

चयनित छात्राओं को अपोलो स्कूल ऑफ नर्सिंग, हैदराबाद में NMDC द्वारा निः शुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी ।


आवश्यक दस्तावेज [ Required Documents ] :

1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र ( Educational Qualification Certificate )


2. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र ( Cast Certificate )


3. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र ( Residential Certificate )


4. विकलांग प्रमाण पत्र ( PH Certificate )


5. मूल पहचान पत्र आधार/पैन/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य पहचान पत्र ( Identity Proof )


6. अन्य संबंधित दस्तावेज ( Other Required Documents )


महत्वपूर्ण जानकारी [ Important Information ] :

1. चयन प्रक्रिया का निर्धारण NMDC/ अपोलो प्रबन्धन द्वारा किया जायेगा, जो कि सर्वमान्य होगा ।


2. NMDC के इस कोर्स के लिए Bsc Nursing 2021/ GNM 2021 के लिए केवल छात्राएं आवेदन कर सकती हैं ।


3. Bsc Nursing या GNM कोर्स में आवेदन करने वाली छात्रा का बस्तर क्षेत्र से होना आवश्यक है ।


4. आवेदन हेतु इच्छुक छात्रा के परिवार की मासिक आय 6000/- रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए ।


5. चयनित ( सलेक्टेड ) छात्राओं का Bsc Nursing/ GNM किसी भी पाठ्यक्रम में हर साल एग्जाम पास करना अनिवार्य है, अन्यथा NMDC द्वारा दी जाने वाली सहायता शिक्षण राशि पर रोक लगा दी जावेगी ।


6. आवेदित छात्रा का दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, बीजापुर एवं नारायणपुर किसी भी जिले से होना अनिवार्य है ।


7. NMDC परियोजनाओं के आस – पास के क्षेत्रों के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी ।


8. केवल आदिवासी जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं ।


9. अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक के माध्य्म से नोटिफिकेशन देख सकते हैं ।


10. अंतिम तिथि के बाद भेजे हुए एवं अपूर्ण आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा ।


11. आवेदन फार्म इस क्रम में संलग्न करना है –


             A. आवेदन फार्म ( पूर्ण रूप से डिटेल भरकर )
             B. 10 वीं मार्कशीट
             C. 12वीं मार्कशीट
             D. आधार कार्ड या राशन कार्ड
             E. निवास प्रमाण पत्र
             F. आय प्रमाण पत्र
             G. जाती प्रमाण पत्र

सभी डाक्यूमेंट्स को लिफाफे में भरकर निम्नलिखित पते पर भेजना है –


NMDC बालिका शिक्षा योजना 2021 आवेदन पत्र
                      
                          उप महाप्रबंधक ( CSR )
             NMDC लिमिटेड, BIOM बचेली कॉम्प्लेक्स
            जिला – दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, पिन – 494553
                                    छत्तीसगढ़    


अभ्यर्थी निम्न डाक्यूमेंट्स दिए गए पते पर व्यक्तिगत रूप से, डाक माध्यम अथवा ई मेल माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं । आवेदन का फॉर्मेट नीचे उपलब्ध है । ई मेल एड्रेस – [email protected] है ।


महत्वपूर्ण लिंक [ Important Link ] :

● NMDC Bsc Nursing Addmission 2021 Notification 


NMDC Bsc Nursing Addmission 2021 Application Form


NMDC GNM Addmission 2021 Notification


NMDC GNM Addmission 2021 Application Form

● NMDC Official Website


शिक्षा हर किसी के लिए आवश्यक है, जैसे कल तक आपके लिए आवश्यक थी । हमारी छोटी सी कोशिश और आपके एक शेयर से अगर किसी को शिक्षा मिलती है तो हम समझेंगे हमारा एक छोटा सा प्रयास भी सफल हुआ । इस जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करके आप भी अपना योगदान शामिल करें । ऐसी ही अनेक शिक्षा एवं जॉब रिलेटेड जानकारी के लिए Naukriboy.com के व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप से अवश्य जुड़ें ।

– Team, Naukriboy.com

Er.Tejesh Gajendra

हैलो दोस्तों! मुझे शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में 2016 से अब तक 8 साल काम करने का अनुभव है । लेखन क्षेत्र में विशेष रुचि के चलते मैंने विभिन्न कहानी और कविताएं लिखी इसके अलावा, जनता तक अच्छी एवं उपयोगी खबर के लिए विभिन्न न्यूज वेबसाइट का संचालन भी किया । मैं छत्तीसगढ़ के एक ग्रामीण इलाके से हूँ । मुझे रोजगार और शिक्षा से सम्बंधित नई – नई जानकारियों को आप तक पहुँचाना अच्छा लगता है, इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए मेरा उद्देश्य Naukriboy.com के माध्यम से सरकारी नौकरी समेत विभिन्न योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आप लोगों तक पहुँचाना है । आपसे भी अनुरोध है कि जानकारी को अधिक से अधिक शेयर कर अपना बहुमूल्य योगदान देवें और शिक्षा एवं रोजगार के प्रसार में सहभागी बनें ।

whatsapp