ITI Admission 2021 : आईटीआई में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां से करें अप्लाई…Naukriboy.com

Vibhu

Updated on:

iti admission cg iti admission iti admission 2021  naukri boy.com iti registration 2021 nauiriboy.com cg iti admission 2021

ITI Admission 2021 :


छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास विभाग के अंतर्गत संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के अंतर्गत संचालित सभी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं [ Government ITI College ] एवं  विशेष (आदिवासी) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं [ ITI Colleges ] में सत्र 2021-22 और  2021-23 में एडमिशन के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गई है ।

cred-upi-link


लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻


aviator-game-link

ITI में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि दिनांक 08-08-2021 तक निर्धारित की गई है ।


संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ स्थित सभी ITI संस्थाओं में संचालित NCVT/SSCT के कोर्स में एडमिशन के लिए इच्छुक उम्मीदवार संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण की वेबसाईट से अप्लाई कर सकते हैं, लिंक नीचे ITI Admission Online Registration 2021 में  क्लिक कर अपना रेजिस्ट्रेशन और एडमिशन के लिए इच्छानुसार ट्रेड का चयन कर सकते हैं । उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन एवं ITI सम्बंधित अधिक जानकारी के लिये नीचे ITI Addmission Notification 2021 पर क्लिक कर सकते हैं ।


ITI Registration के पहले, एडमिशन सम्बंधित नोटिफिकेशन नीचे ITI Addmission Notification 2021 लिंक पर उपलब्ध है, जिसका एक बार अवलोकन जरूर कर लेंवे ।  जिसमें छत्तीसगढ़ शासन, कौशल विकास विभाग के अंतर्गत संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के अंतर्गत Govt ITI College ( शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं ) में संचालित विभिन्न ट्रेड ( व्यवसाय ) में सत्र 2021-22 और  2021-23 से प्रारंभ होने वाले सत्र में एडमिशन के लिए  निर्धारित संस्थावार/व्यवसायवार सीटों एवं आवश्यक शैक्षणिक योग्यता [ Educational Qualification ] एवं अन्य समस्त जानकारी उपलब्ध है।


शैक्षणिक योग्यता [ Educational Qualification ] :

विभिन्न ट्रेड के अनुसार अलग-अलग । 8वीं-10वीं उत्तीर्ण


● आयु सीमा [ Age Criteria ] :

ट्रेड ( व्यवसाय ) ड्रायवर कम मैकेनिक में प्रवेश के लिये उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 01-08-2021 को 18 वर्ष एवं अन्य ट्रेड के लिये 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए, उच्चतम आयु सीमा का बंधन नहीं है। प्रवेश हेतु स्थानों की संख्या परिवर्तन संभव है।


● आवेदन शुल्क [ Application Fee ] :

ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन शुल्क – अनुसूचित जाति ( SC ), जनजाति ( ST ) के लिए 40/- रुपये एवं अन्य पिछड़ा वर्ग/सामान्य वर्ग ( OBC/ General ) के उम्मीदवार को 50/- रुपये पोर्टल पर पंजीयन के लिए देना होगा । ऑनलाईन पेमेंट के लिए इन माध्यमों का उपयोग सकते है – इंटरनेट बैंकिग, एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या अन्य विभिन्न ऑनलाईन पेमेन्ट ।


● ITI चयन प्रक्रिया [ ITI Selection Procedure ] :

छत्तीसगढ़ ITI 2021 की आवेदन प्रक्रिया पूरा होने के बाद विभाग द्वारा कक्षा 10वीं  के परसेंटेज के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी की जाती है । मेरिट लिस्ट सम्बंधित अपडेट के लिए Naukriboy.com के व्हाट्सएप/ टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं लिस्ट जारी होते ही तुरंत सूचना प्रदान की जायेगी । 


ITI Registration 2021 :


● ITI एडमिशन 2021 के लिए रेजिस्ट्रेशन कैसे करें [ How to apply for ITI admission Registration ]  :

Registration/ ITI एडमिशन फॉर्म भरने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

1. आईटीआई एडमिशन रेजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए गए ITI Admission Online Registration 2021 लिंक पर क्लिक करें । कुछ देर इंतजार करने के बाद आप ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे ।

2. फिर आपको New Registration पर क्लिक करना होगा ।

3. सभी डिटेल्स भरकर अपना रेजिस्ट्रेशन करें।

4. उसके बाद आवेदन शुल्क जमा कर सम्बंधित कॉलेज और ट्रेड सलेक्ट कर सकते हैं जिस कॉलेज में आपको एडमिशन लेना हो ।

5. फॉर्म पूरा भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।

6. अब आवेदन PDF का प्रिंटआउट निकलवा कर रख लें ।


● महत्वपूर्ण लिंक [ Important Link ] :

ITI Admission Notification 2021

ITI Admission Online Registration 2021


● ITI Addmission 2021 – ITI Registration 2021 से सम्बंधित कुछ सवाल आपके और जवाब हमारे :


अप्लाई आवेदन में गलती हो गई हो तो क्या करें ?

एक बार आवेदन रजिस्ट्रेशन होने के बाद अपने आवेदन में मोबाईल नम्बर के अलावा अन्य सभी जानकारी आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक सुधार कर सकते है। यदि आवेदक ने SC या ST के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा किया है और सुधार के बाद जनरल  या OBC करना चाहता है तो उसे आवेदन शुल्क की अंतर राशि भी जमा करनी होगी।


ITI Merit List 2021 जारी होने पर कैसे पता चलेगा ?

मेरिट लिस्ट सम्बंधित अपडेट के लिए Naukriboy.com के व्हाट्सएप/ टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं लिस्ट जारी होते ही तुरंत सूचना प्रदान की जायेगी । 


ITI में चयन होने पर कैसे पता चलेगा ? 

ITI मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट को, ( Selection ) चयन से सम्बंधित जानकारी SMS के माध्यम से भेजी जाती है, इसलिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के समय आवेदक अपना चालू Mobile No. और  E-mail ID की जानकारी जरूर दें ताकि एडमिशन के लिए चयन संबंधी जानकारी SMS के माध्यम से प्राप्त की का सके । आवेदक का चयन होने पर आवेदक को संबंधित संस्था ( जिस कॉलेज में सलेक्शन हुआ हो ) में सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट, प्रवेश शुल्क समेत निर्धारित तिथि तक उपस्थित होकर एडमिशन लेना होगा ।


ITI में कितने प्रकार के ट्रेड होते हैं ?

आईटीआई में एकवर्षीय एवं द्विवर्षीय कोर्स होते हैं, कोर्स के अनुसार विभिन्न ट्रेड हैं इसकी पूर्ण जानकारी नीचे ITI Admission Notification 2021 लिंक पर मिल जाएगी ।


ITI में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

1. मूल निवासी प्रमाण पत्र।

2.आवेदन पत्र का प्रिंटआउट।

3. सीट आबंटन पत्र।

4. जाति प्रमाण पत्र ।

5. पहचान प्रमाण ।

6. 10वीं मार्कशीट, आदि ।


महत्वपूर्ण तिथि [ Important Date ] :

अंतिम तिथि – 08/08/2021

मेरिट लिस्ट – 13/08/2021


● महत्वपूर्ण जानकारी [ Important Information ] :


1. आवेदन करने से पहले सम्बंधित ट्रेड, उपलब्ध कॉलेज और शैक्षणिक योग्यता की जांच जरूर कर लेंवे ।

2. आवेदन जल्द से जल्द अप्लाई करने की कोशिश करें, लास्ट डेट का इंतजार ना करे तो ज्यादा बेहतर है, क्योंकि इससे आपको सर्वर डाउन जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा ।

3. ट्रेड चयन करने के लिए अधिकतम 10 विकल्प दिए जाएंगे ।  ( SCVT और NCVT दोनों को मिलाकर )

4. सीटों की संख्या में बदलाव किया जा सकता है ।

5. आवेदन में गलती/त्रुटि होने पर तुरंत सुधार कर लेंवे ।

6. अंतिम तिथि में बढ़ोत्तरी की जा सकती है ।

7. मेरिट लिस्ट जारी होते ही Naukriboy.com के व्हाट्सएप/टेलीग्राम ग्रुप पर तुरंत सूचना दी जाएगी एवं समस्त ITI कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जायेगा ।

ITI एडमिशन – रेजिस्ट्रेशन 2021 से दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो अधिक से अधिक दोस्तों, विद्यार्थियों और पालकों को जरूर शेयर करें 

Vibhu

हैलो दोस्तों! मुझे शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में 2016 से अब तक 8 साल काम करने का अनुभव है । लेखन क्षेत्र में विशेष रुचि के चलते मैंने विभिन्न कहानी और कविताएं लिखी इसके अलावा, जनता तक अच्छी एवं उपयोगी खबर के लिए विभिन्न न्यूज वेबसाइट का संचालन भी किया । मैं छत्तीसगढ़ के एक ग्रामीण इलाके से हूँ । मुझे रोजगार और शिक्षा से सम्बंधित नई – नई जानकारियों को आप तक पहुँचाना अच्छा लगता है, इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए मेरा उद्देश्य Naukriboy.com के माध्यम से सरकारी नौकरी समेत विभिन्न योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आप लोगों तक पहुँचाना है । आपसे भी अनुरोध है कि जानकारी को अधिक से अधिक शेयर कर अपना बहुमूल्य योगदान देवें और शिक्षा एवं रोजगार के प्रसार में सहभागी बनें ।

whatsapp