Bilaspur Railway Recruitment 2021 : बिलासपुर रेलवे में विभिन्न पदों पर बम्पर भर्ती, बिना परीक्षा डायरेक्ट भर्ती, यहां से देखें डिटेल्स…Naukriboy.com

Er.Tejesh Gajendra

Updated on:

bilaspur railway bharti 2021 bilaspur railway recruitment 2021 bilaspur railway bharti 2021 railway bharti 2021 naukri boy bilaspur railway recruitment railway vacancy 2021 naukri boy railway jobs letest railway recruitment 2021 railway bilaspur bharti 2021 bilaspur railway vacancy  bilaspur railway vacancy 2021 secr recruitment 2021 naukriboy.com letest railway jobs 2021 railway jobs 2021

Bilaspur Railway Recruitment 2021 | बिलासपुर रेलवे भर्ती 2021


cred-upi-link

रेलवे जॉब की तैयारी कर रहे इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है ।  दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे ( South East Central Railways )  की ओर से बिलासपुर डिवीजन [ Bilaspur Division ] – Bilaspur Railway Recruitment 2021 में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है । पूरे भारतभर में सबसे अधिक कर्मचारी रेलवे विभाग के हैं ।” बिलासपुर रेलवे भर्ती बोर्ड ने Bilaspur Railway Recruitment 2021 के लिए नोटिफिकेशन  Bilaspur Railway Recruitment Notification 2021 जारी कर दिया है ।


aviator-game-link


दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे ( South East Central Railways )  की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 480 पदों पर भर्ती होनी है। Bilaspur Railway Recruitment 2021 से सम्बंधित सभी डिटेल जानकारी जैसे – योग्यता, वेतनमान, पोस्ट आदि की जानकारी Naukriboy.com के इस वेकेंसी डिटेल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं । आवेदन करने से पहले आवेदक सभी दिशा निर्देशों, योग्यता, नोटिफिकेशन का अवलोकन कर लेंवे, आवेदन केवल पात्र होने पर ही apply करें । ऐसे ही सभी प्रकार के लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिए हमारे Naukriboy.com के Whatsapp या Telegram ग्रुप से अवश्य जुड़ें ।



दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे ( South East Central Railways )  के द्वारा कोपा, स्टेनोग्राफर, फिटर, इलेक्ट्रिशियन, वायर मेन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनि समेत अन्य पदों के लिए बम्पर वेकेंसी निकाली गई है ।  Bilaspur Railway Recruitment 2021 के लिये ऑनलाइन एप्पलीकेशन शुरू हो गई है । इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी नीचे लिंक Bilaspur Railway Recruitment 2021 Apply Online के माध्यम से 10/10/2021 तक Bilaspur Railway Recruitment 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर सकते हैं ।


लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/HCog5fZFGCc6OaKBU7eEGE

शैक्षणिक योग्यता [ Educational Qualification ] :

आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों को 10वीं पास होना चाहिए, इसके अलावा मान्यता प्राप्त संस्था से संबंधित ट्रेडो में ITI उत्तीर्ण । ट्रेड सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे नोटिफिकेशन लिंक  Bilaspur Railway Recruitment Notification 2021 पर क्लिक करें ।


आयु सीमा [ Age Criteria ] :

18 से 24 वर्ष, अधिक जानकारी के लिए नीचे नोटिफिकेशन लिंक Bilaspur Railway Recruitment Notification 2021 पर क्लिक करें ।


बिलासपुर रेल्वे भर्ती 2021 बिलासपुर रेल्वे रिक्रूटमेंट 2021 बिलासपुर रेल्वे भर्ती 2021 रेलवे भर्ती 2021 नौकरिबॉय बिलासपुर रेल्वे रिक्रूटमेंट रेलवे वेकेंसी 2021 नौकरिबॉय रेलवे जॉब्स लेटेस्ट रेलवे रिक्रूटमेंट 2021 रेल्वे बिलासपुर भर्ती 2021 बिलासपुर रेल्वे वेकेंसी बिलासपुर रेल्वे वेकेंसी 2021 साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे भर्ती 2021 नौकरीबोय डॉट कॉम नौकरिबॉय डॉट कॉम लेटेस्ट रेलवे जॉब्स 2021 रेलवे जॉब्स 2021


आवेदन मोड [ Application Mode ] :

ऑनलाइन ( online ) |  No – Exam


महत्वपूर्ण तिथि [ Important Dates ] :

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख – 11/09/2021
आवेदन की अंतिम तारीख – 10/10/2021


आवश्यक दस्तावेज [ Required Documents ] :

1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र ( Educational Qualification Certificate )
2. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र ( Cast Certificate )
3. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र ( Residential Certificate )
4. विकलांग प्रमाण पत्र ( PH Certificate )
5. मूल पहचान पत्र आधार/पैन/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य पहचान पत्र ( Identity Proof )
6. अन्य संबंधित दस्तावेज ( Other Required Documents )


अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन, लिंक Bilaspur Railway Recruitment Notification 2021 पर देख सकते हैं ।



बिलासपुर रेलवे भर्ती 2021 सलेक्शन प्रोसेस [ Bilaspur Railway Recruitment 2021 Selection Process ] :

किसी भी प्रकार की परीक्षा नहीं ली जावेगी । डायरेक्ट ऑनलाइन एप्पलीकेशन के द्वारा भर्ती ली जाएगी, अभ्यर्थियों का सलेक्शन मेरिट बेस पर किया जायेगा ।


इन पदों पर होगी भर्ती :

दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे (SECR) बिलासपुर डिवीजन में COPA, स्टेनोग्राफर, फिटर, इलेक्ट्रिशियन, पेंटर, टेक्नीशियन सहित अन्य 25 ट्रेडो में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती (Railway Apprentices recruitment 2021) का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।



पदों का विवरण [ Details Of Post ] :

कुल पद – 480

कोपा – 90 पद 

स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी व हिंदी ) – 30 पद 

इलेक्ट्रिशियन – 40 पद  

फिटर – 125 पद

वायरमैन – 25 पद 

इलेक्ट्रानिक मैकेनिक – 6 पद 

आरएसी मैकेनिक – 15 पद 

वेल्डर – 20 पद 

प्लंबर – 4 पद 

पेंटर – 10 पद 

कारपेंटर – 13 पद

मशीनिस्ट – 5 पद 

डीआरएस प्रयोगशाला टैक्नीशियन पैथोलॉजी – 3 पद 

चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन कार्डियोलॉजी – 2 पद 

अस्पतालों और व्यावसायिक स्वास्थ केंद्र के लिए मैकेनिक चिकित्सा उपकरण – 1 पद 

डेंटल लैब टेक्नीशियन – 2 पद 

फिजियोथेरेपी टेक्नीशियन – 2 पद 

हॉस्पिटल मैनेजमेंट टेक्नीशियन – 1 पद

 रेडियोलॉजी टेक्नीशियन – 2 पद 


बिलासपुर रेलवे भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें [ How To Apply For Bilaspur Railway Recruitment 2021 ] :

इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक Bilaspur Railway Recruitment Apply Online 2021 पर जाकर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए कर सकते हैं ।



महत्वपूर्ण लिंक [ Important Link ] :

Bilaspur Railway Recruitment Notification 2021

Bilaspur Railway Recruitment Apply Online 2021

Bilaspur Railway Official Website


Er.Tejesh Gajendra

हैलो दोस्तों! मुझे शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में 2016 से अब तक 8 साल काम करने का अनुभव है । लेखन क्षेत्र में विशेष रुचि के चलते मैंने विभिन्न कहानी और कविताएं लिखी इसके अलावा, जनता तक अच्छी एवं उपयोगी खबर के लिए विभिन्न न्यूज वेबसाइट का संचालन भी किया । मैं छत्तीसगढ़ के एक ग्रामीण इलाके से हूँ । मुझे रोजगार और शिक्षा से सम्बंधित नई – नई जानकारियों को आप तक पहुँचाना अच्छा लगता है, इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए मेरा उद्देश्य Naukriboy.com के माध्यम से सरकारी नौकरी समेत विभिन्न योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आप लोगों तक पहुँचाना है । आपसे भी अनुरोध है कि जानकारी को अधिक से अधिक शेयर कर अपना बहुमूल्य योगदान देवें और शिक्षा एवं रोजगार के प्रसार में सहभागी बनें ।

whatsapp