Indian Railway Jobs 2021 : रेलवे में 1664 पदों पर बम्पर भर्ती..यहाँ से देखें डिटेल्स…Naukriboy.com

Er.Tejesh Gajendra

Updated on:

railway jobs 2021, letest indian railway jobs, railway recruitment 2021, rrb, naukriboy.com

cred-upi-link

भारतीय रेलवे भर्ती 2021 | Indian Railway Recruitment 2021: 

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (  North Central Railway ) की ओर से अच्छी खबर है. Railway ने अप्रेंटिस के 1664 पदों पर भर्ती निकाली है.  इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज शुरू हो गई है. 


aviator-game-link
लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/Ia2J6Ri1SFpBHK6MH4Qg3X



संबंधित ट्रेड में ITI पास युवाओं के लिए यह रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है क्योंकि इन पदों पर मेरिट के आधार पर भर्ती की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद रेलवे रिक्रूटमेंट सेल सलेक्टेड आवेदकों की मेरिट लिस्ट जारी कर देगा.


शैक्षणिक योग्यता [ Educational Qualification ] :

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।  NCVT या  SCVT मान्यता प्राप्त ITI से संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए । ट्रेड सम्बंधित विवरण के लिए नीचे Indian Railway Recruitment 2021 Notification पर क्लिक करें ।


आयु सीमा [ Age Criteria ] :

उम्र 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए, आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी ।


एप्लीकेशन फीस [ Application Fee ] :

आवेदन शुल्क की बात करें तो General, OBC और EWS वर्ग के लिए 100 रुपये है. SC – ST और महिलाओं के लिए आवेदन नि: शुल्क है.


चयन प्रक्रिया [ Selection Process ] :

NCR अप्रेंटिस वैकेंसी 2021 के लिए किसी तरह की परीक्षा नहीं ली जाएगी । 10वीं और ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और योग्य उम्मीदवारों का सलेक्शन किया जाएगा।


किस डिवीजन में होंगी नियुक्ति ?

Apprentice के यह पोस्ट अलग-अलग डिवीजन में निकाले गए हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार प्रयागराज डिवीजन में 364, झांसी डिवीजन में 480, झांसी वर्कशॉप में 185 और आगरा डिवीजन में 296 पदों पर भर्ती होगी. कुल 1664 पदों पर भर्ती होगी । नोटिफिकेशन देखने के लिए नीचे दिए लिंक NCR Recruitment 2021 Notification पर क्लिक करें ।


कैसे करें अप्लाई | How to Apply :

NCR अप्रेंटिस के इन पदों पर Apply करने के लिये सबसे पहले आप NCR Recruitment 2021 Apply Online लिंक पर जाएं. अब डिटेल्स डालकर स्टेप्स को फॉलो करते हुए एप्पलीकेशन प्रोसेस पूरा करें ।



महत्वपूर्ण लिंक [ Important Link ] :


NCR Recruitment 2021 Notification

NCR Recruitment 2021 Apply Online

NCR Recruitment 2021 Official Website



महत्वपूर्ण तिथि [ Important Dates ] :

आवेदन की अंतिम तिथि – 01/09/2021


महत्वपूर्ण जानकारी [ Important Information ] :

1. Registration के वक्त चालू Mobile no. एवं Email-ID ही देंवे ।

2. ट्रेड एवं पोस्ट सम्बंधित विवरण के लिए एक बार नोटिफिकेशन जरूर देख लेंवे ।

Er.Tejesh Gajendra

हैलो दोस्तों! मुझे शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में 2016 से अब तक 8 साल काम करने का अनुभव है । लेखन क्षेत्र में विशेष रुचि के चलते मैंने विभिन्न कहानी और कविताएं लिखी इसके अलावा, जनता तक अच्छी एवं उपयोगी खबर के लिए विभिन्न न्यूज वेबसाइट का संचालन भी किया । मैं छत्तीसगढ़ के एक ग्रामीण इलाके से हूँ । मुझे रोजगार और शिक्षा से सम्बंधित नई – नई जानकारियों को आप तक पहुँचाना अच्छा लगता है, इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए मेरा उद्देश्य Naukriboy.com के माध्यम से सरकारी नौकरी समेत विभिन्न योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आप लोगों तक पहुँचाना है । आपसे भी अनुरोध है कि जानकारी को अधिक से अधिक शेयर कर अपना बहुमूल्य योगदान देवें और शिक्षा एवं रोजगार के प्रसार में सहभागी बनें ।

whatsapp