SSC MTS Recruitment 2022 | एसएससी मल्टीटास्किंग स्टाफ भर्ती 2022
SSC MTS Bharti 2022 | एसएससी MTS भर्ती 2022
सरकारी नौकरी 2022 [ Government Job 2022 ] की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है, SSC ( कर्मचारी चयन आयोग ) द्वारा MTS ( मल्टीटास्किंग स्टाफ 2022 ) के पदों पर बम्पर भर्ती की जाएगी, जिसकी जानकारी हम आपको Naukriboy.com के इस वेकेंसी डिटेल्स ( SSC MTS Bharti 2022 ) के माध्यम से देंगे मल्टीटास्किंग स्टाफ भर्ती 2022 से सम्बन्धित सभी जानकारी नीचे इस पोस्ट में दी गई है, सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े ।
लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/KJrmkfEebGDB0dk6GRcEDS
SSC ( कर्मचारी चयन आयोग ) ने MTS ( मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती 2022 ) की भर्ती निकाली है, SSC MTS Recruitment 2022 के लिए आवेदन प्रकिया की शुरुआत 22 मार्च 2022 से की जाएगी । इस बार इस भर्ती ( SSC MTS Exam 2022 ) के माध्यम से SSC ग्रुप सी एवं ग्रुप डी के विभिन्न पदों पर कुल 4000 भर्तियां लेगी । SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली एसएससी MTS भर्ती 2022 के लिए परीक्षा ( SSC MTS Exam 2022 ) की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है ( SSC MTS Exam 2022 )। एसएससी मल्टीटास्किंग भर्ती 2022 के लिए परीक्षा जून 2022 में आयोजित की जाएगी । SSC MTS 2022 Official Notification जल्द ही SSC द्वारा जारी किया जाएगा । आप सबसे पहले सूचना पाने के लिए हमारे नौकरी बॉय डॉट कॉम Naukriboy.com के व्हाट्सअप व टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं ।
लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/KJrmkfEebGDB0dk6GRcEDS
● एसएससी MTS भर्ती 2022 शैक्षणिक योग्यता [ SSC MTS Recruitment 2022 Educational Qualification ] :
एसएससी MTS 2022 के लिये 10वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं ।
● एसएससी MTS भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें [ How To Apply Application For SSC MTS 2022 ] :
ऑनलाइन ( Online )
● एसएससी MTS भर्ती 2022 आयु सीमा [ SSC MTS 2022 Age Limit ] :
SSC MTS 2022 के लिए 18 – 25 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन अप्लाई कर सकते हैं ।
● एसएससी MTS 2022 में कैसे होगा सलेक्शन [ How will be the selection in SSC MTS 2022 ] :
एसएससी MTS 2022 की भर्ती प्रक्रिया 2 चरणों मे पूरी होगी –
1. Tier – 1 ( टियर – 1 )
2. Tier – 2 ( टियर – 2 )
Tier – 1
SSC MTS 2022 भर्ती परीक्षा के टियर 1 में अभ्यर्थियों से 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और इसे हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 90 मिनट का समय मिलेगा । इस परीक्षा [ SSC MTS Bharti 2022 ] में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान रखा गया है । अभ्यर्थियों से जनरल इंग्लिश के 25 अंक के 25 प्रश्न, जनरल इंटेलिजेंस & अवेयरनेस के 25 अंक के 25 प्रश्न, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड के 25 अंक के 25 प्रश्न, जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस से 25 अंक के 25 प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Tier – 2
SSC MTS 2022 भर्ती परीक्षा के टियर 2 में अभ्यर्थियों से 50 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके लिए अभ्यर्थियों को 30 मिनट का समय मिलेगा । इस परीक्षा [ SSC MTS Bharti 2022 ] में निबन्ध / पत्र लेखन ( essay / letter writing ) से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
● एसएससी MTS भर्ती 2022 परीक्षा तिथि [ SSC MTS 2022 Exam Date ] :
SSC MTS 2022 भर्ती के लिए SSC जून 2022 में परीक्षा आयोजित करेगी । इस भर्ती के लिए हर बार लाखों की संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करते हैं, इसलिए SSC इस परीक्षा को पूरा करने में इतना लंबा समय ले रही है। अभ्यर्थियों को उनका एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 10 – 20 दिन पहले उन्हें उपलब्ध करा दिया जाएगा । आप हमारे Naukriboy.com के टेलीग्राम या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, एडमिट कार्ड जारी होते ही तुरंत सूचना दी जाएगी ।
● एसएससी MTS भर्ती 2022 महत्वपूर्ण तिथि [ SSC MTS 2022 Important Date ] :
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 22 March 2022
आवेदन की शुरुआत तिथि – 22 March 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 30 April 2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – May 2022
एसएससी MTS परीक्षा तिथि – Jun 2022
● एसएससी MTS 2022 सिलेबस [ SSC MTS 2022 Syllabus ] :
एसएससी MTS 2022 की भर्ती प्रक्रिया 2 चरणों मे पूरी होगी –
1. Tier – 1 ( टियर – 1 )
2. Tier – 2 ( टियर – 2 )
Tier – 1
SSC MTS 2022 भर्ती परीक्षा के टियर 1 में अभ्यर्थियों से 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और इसे हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 90 मिनट का समय मिलेगा । इस परीक्षा [ SSC MTS Bharti 2022 ] में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान रखा गया है । अभ्यर्थियों से जनरल इंग्लिश के 25 अंक के 25 प्रश्न, जनरल इंटेलिजेंस & अवेयरनेस के 25 अंक के 25 प्रश्न, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड के 25 अंक के 25 प्रश्न, जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस से 25 अंक के 25 प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Tier – 2
SSC MTS 2022 भर्ती परीक्षा के टियर 2 में अभ्यर्थियों से 50 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके लिए अभ्यर्थियों को 30 मिनट का समय मिलेगा । इस परीक्षा [ SSC MTS Bharti 2022 ] में निबन्ध / पत्र लेखन ( essay / letter writing ) से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
● एसएससी MTS भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया [ SSC MTS 2022 Selection Process ] :
SSC MTS के पदों के लिए अप्लाई करने वाले आवेदकों को सबसे पहले SSC MTS 2022 Tier – 1 Exam [ कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट एग्जाम ( CBT ) ] देना होगा । जिसमें क्वालीफाई होने वाले कैंडिडेट के लिए SSC MTS 2022 Tier – 2 Exam [ Descriptive ( Essay, letter हिंदी या english में, अभ्यर्थी के भाषा चयन अनुसार ] का आयोजन किया जाता है । जिसके बाद अगर SSC चाहे तो सलेक्ट होने वाले कैंडिडेट का skill Test ( कौशल परीक्षण ) लिया जा सकता है । इन सभी सिलेक्शन प्रोसेस ( SSC MTS Selection Process 2022 ) में सफल होने वाले आवेदकों की मेरिट लिस्ट बनेगी और इसी के अनुसार आवेदकों को पद अनुसार नियुक्ति मिलेगी ।
● SSC MTS एग्जाम 2022 की तैयारी कैसे करें [ How To Prepare For SSC MTS Exam 2022 ] :
आपने तैयारी शुरू कर ली है तो मेहनत जारी रखिए लेकिन अगर आप अब भी इस सोंच – विचार में हैं कि एग्जाम की तैयारी कैसे करें…तो ऐसे सोंचकर समय व्यतीत करने से अच्छा छोटी शुरुआत बेहतर है । अभी से मेहनत में लग जाएं क्योंकि समय कम है और मेहनत जितनी ज्यादा हो सफलता उतनी ही नजदीक आती है । खुद को फिजिकली और मेंटली स्ट्रांग बनाये रखें ।
SSC MTS 2022 के माध्यम से इस बार कुल 4000 पदों पर भर्ती की जायेगी । आवेदकों का सलेक्शन टीयर 1 व टीयर 2 के रिजल्ट के आधार पर की जायेगी । आवेदकों की संख्या अधिक होने पर SSC स्किल टेस्ट का आयोजन भी कर सकती है, जिसका निर्णय पूर्ण रूप से SSC पर निर्भर करता है ।
बात करें Written Exam की तो किताबें शुरू से ही सभी कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी के लिए एक विश्वसनीय माध्यम है, लेकिन जमाना ऑनलाइन पढ़ाई की ओर अग्रसर है इससे आपको लेटेस्ट जानकारी आसनी से मिल जाती है । हो सके तो बुक लेकर दोनों माध्यम से तैयारी करें । यदि आप अधिक व्यस्त रहते हों या दोनों में से केवल एक माध्यम चुनना हो तो आप बेशक किताबों से तैयारी करें ।
जैसे कि हमारे देश में अब तक पढ़ाई का एक पारंपरिक माध्यम किताब ही है । किताबों से तैयारी करने से ऑनलाइन पढ़ाई की तुलना में अपने अलग और एक्स्ट्रा फायदे मिलते हैं – पढ़ने में आसानी, एकाग्रता बनी रहती है, शांत अनुभव होगा, याद करने में आसानी होती है, आंखों को भी आराम ।
बुक/ ऑनलाइन कोर्स से पढ़ाई करने के साथ – साथ प्रैक्टिस पेपर भी सॉल्व करते रहें, इससे आपको पूछे जाने वाले प्रश्नों के तरीके का पता चलेगा, टॉपिक, सिलेबस आदि की जानकारी का Analysis ( विश्लेषण ) करें इससे आपको समझने में आसानी होगी ।…तो इंतजार किस बात का लग जाइए मेहनत भरी कोशिशों से और अपने सपने को साकार करें ।
अगर आप भी इस SSC MTS भर्ती 2022 में शामिल होना चाहते हैं तो परीक्षा से पहले बेहतर तैयारी करना आवश्यक है और बेहतर तैयारी के लिए अच्छी किताब आवश्यक है । नीचे Best SSC MTS Book 2022 लिंक पर क्लिक करें जहाँ कुछ अच्छी, सही और सटीक जानकारी वाली किताब दी गई है जिसे आप आसानी से ले सकते हैं और अपनी तैयारी कर सकते हैं ।
● SSC MTS भर्ती 2022 महत्वपूर्ण लिंक [ SSC MTS Exam 2022 Important Link ] :