SSC GD Physical Admit Card 2022 | एसएससी जीडी फिजिकल एडमिट कार्ड 2022
एसएससी जीडी फिजिकल एडमिट कार्ड 2022 । SSC GD Physical Admit Card 2022
SSC GD के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है, एसएससी जीडी कांस्टेबल के 25271 पदों का फिजिकल एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है । बहुत समय से अभ्यर्थियों को SSC GD Physcial Admit Card का इंतजार था ।
आपको जानकारी ले लिए बता दें कि एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती [ SSC GD Constable Recruitment 2022 ] का फिजिकल सीआरपीएफ [ CRPF ] के द्वारा कराया जाएगा, क्योंकि SSC ने फिजिकल से जुड़ी सम्पूर्ण प्रक्रिया इस भर्ती के लिए CRPF को सौंप दिया है ।
CRPF द्वारा SSC GD Physical Admit Card जारी कर दिया गया है, जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अभ्यर्थी अपना रोल नम्बर एवं जन्म तिथि डालकर अपना एसएससी जीडी फिजिकल एडमिट कार्ड 2022 डाऊनलोड कर सकते हैं ।
SSC GD Constable Recruitment 2022
एसएससी कांस्टेबल जीडी 25271 पदों पर महिला तथा पुरुष दोनों अभ्यर्थियों का फिजिकल CRPF के द्वारा कराया जाएगा | जो भी अभ्यार्थी फिजिकल में पास होंगे, अगली प्रक्रिया के लिए चयन किए जाएंगे । SSC GD फिजिकल एडमिट कार्ड अभ्यार्थी जल्द से जल्द डाउनलोड कर लें । फिजिकल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थियों को अपना फिजिकल तिथि तथा फिजिकल सेंटर एडमिट कार्ड पर देखने को मिल जाएगा । जिसमें सभी प्रकार की जानकारी दी गई है ।
SSC जीडी शारीरिक मापदंड | SSC Constable GD Minimum Physical Standards :
दौड़ / Race
प्रकार | पुरुष /MALE | महिला /FEMALE |
Race | 5 Km in 24 minutes | 1.6 Km in 8(1/2) minutes |
ऊंचाई / Height
श्रेणी /Category | पुरुष /Male (in cms) | महिला /Female (in cms) |
General, SC & OBC | 170 | 157 |
ST Category | 162.5 | 150 |
सीना /Chest
श्रेणी /Category | पुरुष /Male (in cms) | महिला /Female (in cms) |
General, SC & OBC | 80/5 | N/A |
ST Category | 76/5 | N/A |
SSC GD का फिजिकल कहाँ होगा ?
आपका एसएससी जीडी फिजिकल कहां एवं कब होगा इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको आपके एडमिट कार्ड पर दिया गया है । नीचे अलग – अलग रीजन के लिए एसएससी द्वारा फिजिकल के लिए निर्धारित स्थानों की जानकारी दी गई है ।
State Wise SSC GD Exam Centre 2022 List :
State/ Union Territories |
SSC GD Constable Physical Centres for Eastern Region (ER) · Barasat · Gangtok · Ranchi · Kolkata · Midnapur · Chinsurah · Malda · Jalpaiguri · Berhampore (WB) · Keonjhargarh · Cuttack · Siliguri · Berhampore(Odisha) · Sambalpur · Port Blair · Bhubaneshwar |
SSC GD Constable Physical Centres for Central Region (CR) · Allahabad · Agra · Gorakhpur · Meerut · Kanpur · Varanasi · Lucknow · Bareilly · Muzaffarpur · Patna · Bhagalpur |
SSC GD Constable Physical Centres for Karnataka, Kerala Region (KKR) · Bangalore · Mangalore · Kochi · Dharwar · Thrissur · Mysore · Kozhikode(Calicut) · Thiruvananthapuram · Gulbarga |
SSC GD Constable Physical Centres for Madhya Pradesh Sub-Region (MPR) · Bhopal · Jagdalpur · Gwalior · Sagar · Jabalpur · Indore · Satna · Chhindwara · Ambikapur · Khandwa · Guna · Bilaspur · Durg · Raipur |
SSC GD Constable Physical Centres for North Eastern Region (NER) · Itanagar · Dibrugarh · Aizawl · Guwahati (Dispur) · Shillong · Jorhat · Churachandpur · Imphal · Kohima · Ukhrul · Agartala |
SSC GD Constable Physical Centres for Northern Region (NR) · Almora · Bharatpur · Kota · Bikaner · Jaipur · Jodhpur · Udaipur · Sriganganagar · Delhi · Ajmer · Haridwar · Haldwani · Srinagar (Uttarakhand) · Dehradun · Alwar |
SSC GD Constable Physical Centres for North Western Sub- Region (NWR) · Anantnag · Shimla · Baramulla · Dodda · Rajouri · Jammu · Hamirpur · Kargil · Leh · Srinagar(J&K) · Bathinda · Jalandhar · Chandigarh · Amritsar · Patiala |
SSC GD Constable Physical Centres for Southern Region (SR) · Guntur · Tirupati · Kurnool · Coimbatore · Visakhapatnam · Hyderabad · Rajahmundry · Vijayawada · Warangal · Chennai · Puducherry · Nizamabad · Tirunelveli · Tiruchirapalli · Madurai |
SSC GD Constable Physical Centres for Western Region (WR) · Ahmedabad · Alibaug · Ahmednagar · Panaji · Jalgaon · Bhandara · Akola · Chandrapur · Nanded · Nashik · Pune · Thane · Nagpur · Kolhapur · Amravati · Mumbai · Aurangabad · Bhavnagar · Kutch · Vadodara · Rajkot · Surat SSC Constable GD Physical Date 2022 |
● एसएससी जीडी महत्वपूर्ण दस्तावेज | SSC GD Important Documents :
1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र ( Educational Qualification Certificate )
2. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र ( Cast Certificate )
3. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र ( Residential Certificate )
4. विकलांग प्रमाण पत्र ( PH Certificate )* यदि लागू हो तो
5. मूल पहचान पत्र आधार/पैन/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य पहचान पत्र ( Identity Proof )
6. अन्य संबंधित दस्तावेज ( Other Required Documents )
● एसएससी जीडी फिजिकल अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश | SSC GD Physical Candidates Important Instructions :
1. शारीरिक मापदण्ड/शारीरिक क्षमता परीक्षा हेतु आपका दाखिला अस्थायी है।
2. परीक्षा विज्ञप्ति में प्रकाशित अभ्यर्थियों के लिए जारी महत्वपूर्ण निर्देश के अनुसार शारीरिक मापदण्ड/शारीरिक क्षमता परीक्षा में हाईट और चेस्ट में छूट हेतु पात्र उम्मीदवारों को परीक्षा के समय अपने दावे के संबध में छूट संबंधित दस्तावेज जांच हेतु लाना अनिवार्य है। साथ ही आवश्यक दस्तावेजों का एक स्वःहस्ताक्षरित छायाप्रति /फोटोस्टेट सेट भी लाना सुनिश्चित करें । यह पाये जाने पर कि आप पात्रता की किसी शर्त को पूरा नहीं करते, तो आपकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी तथा इसके विरूद्व कोई अपील नहीं सुनी जाएगी । अतः आप अच्छी तरह सुनिश्चित कर लें कि आप परीक्षा विज्ञप्ति में मांगी गई पात्रता की सभी शर्तो को पूरा करते हैं।
3. शारीरिक मापदण्ड/शारीरिक क्षमता परीक्षा हेतु अपना प्रवेश पत्र लाना अति आवश्यक है । उम्मीदवार को शारीरिक मापदण्ड/शारीरिक क्षमता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र में उल्लेखित केन्द्र पर ही प्रवेश दिया जायेगा किसी अन्य केन्द्र पर नहीं। किसी भी प्रकार के परिवर्तन पर विचार नहीं किया जाएगा।
4. अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में अपनी पहचान का फोटो लगा कम से कम एक साक्ष्य जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्कूल व कालेज द्वारा जारी परिचय पत्र में से कोई एक मूल रूप में अपने साथ लाना अनिवार्य होगा अन्यथा परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा।
5. शारीरिक मापदण्ड/शारीरिक क्षमता परीक्षा (PST/PET) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे शारीरिक मापदण्ड/शारीरिक जांच हेतु विस्तृत निर्देश कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की बेबसाइट http://ssc.nic.in में देख सकते है।
6. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे कोई भी कीमती सामान जैसे मोबाइल फोन/सेल्यूलर फोन/ आई पेड/लेपटाप आदि परीक्षा केन्द्र में न लाए । इनके गुम होने की अवस्था में, परीक्षा केन्द्र की कोई जवाबदारी नहीं होगी। साथ ही वहाँ इन्हें रखने की भी कोई सुविधा उपलब्ध नही होगी।
7. शारीरिक मापदण्ड/शारीरिक क्षमता परीक्षा के दौरान अभ्यार्थियों के बायें अंगूठे का छाप लिया जाएगा, अतः अभ्यार्थियों को निर्देश दिया जाता है कि वे अपना बांया अंगूठा साफ-सुथरा रखना सुनिश्चित करें।
8. शारीरिक मापदण्ड/शारीरिक क्षमता परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार स्वंय के खर्चे पर परीक्षा स्थल पर आयेंगे इस बावत उन्हें कोई भी भुगतान नहीं किया जायेगा । परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपने भोजन व आवास की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
9. शारीरिक मापदण्ड/शारीरिक क्षमता परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना स्पोर्टस किट लाना सुनिश्चित करें।
10. शारीरिक मापदण्ड/शारीरिक क्षमता परीक्षा में आने वाले अभ्यार्थियों से अनुरोध है कि वे अपने साथ अपनी चार नवीनतम पासपोर्ट साइज की फोटो अवश्य लाये जो कि परीक्षा केन्द्र में आपका विवरण भरते समय आपके विवरण के साथ लगाया जायेगा।
11. महिला अभ्यर्थी, जो कि जॉच के दौरान 12 सप्ताह की गर्भवती पाई जाती है, को अस्थायी अयोग्य घोशित किया जाएगा और उसकी नियुक्ति, जब तक की गर्भावस्था समाप्त न हो जाए, स्थगित किया जाएगा। गर्भावस्था समाप्त होने के 6 सप्ताह के बाद, रजिस्टर्ड मेडिकल प्रेक्टीषनर से योग्य प्रमाण पत्र लेने के उपरान्त उसका शारीरिक क्षमता परीक्षा का पुनःजांच किया जाएगा।
12. भूतपूर्व सैनिक जो कि कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में सफल पाये जाएंगे, शारीरिक मापदण्ड/शारीरिक क्षमता स्टेज में ऊंचाई, छाती व वजन के लिए उपस्थित होंगे । इन भूतपूर्व सैनिकों
की शारीरिक दक्षता परीक्षा नहीं की जाएगी। इन्हें गहन चिकित्सा परीक्षा में अर्हता प्राप्त करनी होगी।
13. यह अभ्यर्थी प्रति है और इसको संभालकर रखें , जब तक अंतिम परिणाम न निकल जाए। इस प्रति को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश हेतु दिखाए एवं बोर्ड एवं अन्य संचालन अधिकारी द्वारा
मांगे जाने पर अवश्य दिखाये।
14. शारीरिक मापदण्ड/शारीरिक क्षमता परीक्षा के दौरान कोई भी दुर्घटना होने एवं चोट लगने पर उम्मीदवार उसके लिए स्वयं जवाबदार होगा। उम्मीदवार 5 कि0मी0/1.6 कि0मी0 दौड में भाग लेने से पूर्व स्वयं की शारीरिक फिटनेस को सुनिश्चित करे । विभाग, सरकार एवं परीक्षा केन्द्र की कोई जवाबदारी नही होगी।
15. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वह शारीरिक क्षमता परीक्षा के दौरान प्रदर्शन बढोतरी की औषधि का सेवन न करें । शारीरिक क्षमता परीक्षा के दौरान किसी भी अभ्यर्थी को यदि उर्जावान दवाई के प्रभाव में पाया जाता है तो उसे भर्ती की आगे की प्रक्रिया के लिए वंचित किया जाएगा।
● एसएससी जीडी महत्वपूर्ण लिंक | SSC GD Important Link :