SSC GD Constable Recruitment 2021 :
कर्मचारी चयन आयोग ( SSC ) द्वारा जीडी कांस्टेबल [ SSC GD Constable Recruitment 2021 ] भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । इस बार SSC के द्वारा कांस्टेबल के कुल 25271 पदों पर भर्ती होनी है। इस बार महिला – पुरूष दोनों अभ्यर्थियों के लिए रक्षा क्षेत्र [ Defence ] में जाने का सुनहरा अवसर है । इस GD Constable भर्ती में पुरुष कांस्टेबल के 22424 और महिला कांस्टेबल के 2847 पद हैं। कुल 25271 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है ।
लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻
https://chat.whatsapp.com/DPAqK2uIAbu3jUlQnziRhZ
इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर सकते हैं । आवेदन की लास्ट डेट 31 अगस्त 2021 है, ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 2 सितंबर 2021 और चालान से फीस जमा करने की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2021 है ।
● शैक्षणिक योग्यता [ Educational Qualification ] :
10 वीं उत्तीर्ण ( 10th pass)
● आयु सीमा [ Age Criteria ] :
18 – 23 वर्ष । आयु की गणना 1 अगस्त 2021 से की जाएगी । यानी केवल वही अभ्यर्थी आवदेन कर सकते हैं, जिनका जन्म 2 अगस्त 1998 से पहले और 1 अगस्त 2003 के बाद न हुआ हो । एससी ( SC ), एसटी ( ST ) वर्ग को आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी ( OBC ) को 3 साल की छूट प्रदान की जायेगी ।
● शारीरिक योग्यता [ Physical Fitness ] :
लंबाई [ Hight ]
पुरुष उम्मीदवार – 170 सेमी.
महिला उम्मीदवार – 157 सेमी.
सीना [ Chest ]
पुरुष उम्मीदवार – 80 सेमी. ( फुलाकर – 85 सेमी )
● वेतनमान [ Pay Scale ] :
Level – 3 (21700-69100 रुपये)
● वैकेंसी डिटेल [ Vacancy Details ] :
बीएसएफ ( BSF ) में 7545, सीआईएसएफ ( CISF ) में 8464, एसएसबी ( SSB ) में 3806, आईटीबीपी ( ITBP ) में 1431, असम राइफल्स ( AR ) में 3785 और एसएसएफ ( SSF ) में 240 पदों पर SSC ने भर्ती निकाली है। नोट – सीआरपीएफ ( CRPF ) और एनआईए ( NIA ) में कोई पोस्ट नहीं है।
● महत्वपूर्ण तिथि [ Important Date ] :
आवेदन अप्लाई करने की अंतिम तिथि – 31-08-2021
ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 02-09-2021
चालान से फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 07-07-2021
● SSC GD Constable Recruitment 2021 नोटिफिकेशन यहाँ से देखें :
SSC GD Constable Recruitment 2021 Notification
SSC GD Constable Recruitment 2021 Updates
● महत्वपूर्ण जानकारी [ Important Information ] :
1. इच्छुक अभ्यर्थी अप्लाई करने से पहले सभी योग्यता जांच लेवें एवं नोटीफिकेशन एक बार जरूर देख लेंवे।
2. अप्लाई करते समय चालू मोबाइल नंबर और ई – मेल ID जो चालू हो दोनों सही रूप से भरें ।
3. नोट – सीआरपीएफ ( CRPF ) और एनआईए ( NIA ) में कोई पोस्ट नहीं है।
4. Naukriboy.com के व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं, SSC GD Constable 2021 Admit Card एडमिट कार्ड जारी होने पर तुरंत सूचना प्रदान की जायेगी ।
● महत्वपूर्ण लिंक [ Important Link ]
SSC GD Constable Recruitment 2021 Notification
SSC GD Constable Recruitment 2021 Updates