PRSU Time Table | पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी टाइम टेबल

Er.Tejesh Gajendra

Updated on:

PRSU Time Table | पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी टाइम टेबल 

PRSU Time Table 2022 | पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी टाइम टेबल 2022

PRSU 2022 PRSU exam form 2022 PRSU admit card 2022 PRSU online exam form 2022 PRSU online exam form apply 2022 PRSU exam form apply 2022 PRSU exam form apply online 2022पंडित रविशंकरविश्वविद्यालय परीक्षा फॉर्म 2022पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी परीक्षा फॉर्म 2022 PRSU admit card 2022 download PRSU 2022 admit card   PRSU admit card PRSU admit card 2022  PRSU time table 2022 PRSU online exam time table 2022 PRSU online time table 2022

Pandit Ravishankar Vishwavidyalay Time Table 2022 | पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय टाइम टेबल 2022



छत्तीसगढ़ में छात्रों की ऑनलाइन एग्जाम की मांग को देखते हुए CM भूपेश बघेल द्वारा मंत्रिमंडल एवं हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा निर्णय लिया गया कि इस साल भी छत्तीसगढ़ के सभी विश्वविद्यालयों में इस वर्ष भी सेमेस्टर एवं वार्षिक परीक्षाएं ऑनलाइन लेने का निर्णय लिया गया है । छत्तीसगढ़ सरकार के इस आदेश के जारी होते ही सभी यूनिवर्सिटी एग्जाम की ऑनलाइन तैयारियों में जुट गए हैं । 

लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/KJrmkfEebGDB0dk6GRcEDS

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कॉलेज स्टूडेंट चाहे रेगुलर स्टूडेंट हो या प्राइवेट स्टूडेंट हो सभी का एग्जाम ऑनलाइन मोड से ही लिया जायेगा । जल्द ही सभी यूनिवर्सिटी अपना टाइम टेबल और गाइडलाइन जारी करने वाले हैं । आप छत्तीसगढ़ के सभी यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन एग्जाम सम्बन्धित जानकारी सबसे पहले पाने के लिये आप हमारे Naukriboy.com के व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं ।



पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी ने अपना टाइम टेबल [ PRSU Time Table | पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी टाइम टेबल ] और ऑनलाइन एग्जाम से सम्बंधित गाइडलाइन  [ PRSU Onlie Exam Guideline 2022 ]  जारी कर दिया है, जिसकी सम्पूर्ण जानकारी हम आपको नीचे विस्तारपूर्वक बताने वाले हैं । पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी की नई ऑनलाइन एग्जाम गाइडलाइन [ PRSU Exam Guideline 2022 ] के अनुसार :

  1. परीक्षाएँ
    विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई समय
    सारणी के अनुसार ही आयोजित होंगे। 
  2. परीक्षार्थियों
    के लिए आवश्यक उत्तर
    पुस्तिकाओं का वितरण परीक्षा केन्द्र के माध्यम से किया जवेगा,परीक्षा केन्द्र अपनी व्यवस्था अनुसार उत्तरपुस्तिका वितरण
    हेतु पृथक से दिशा निर्देश जारी करेंगे
    , अब उत्तरपुस्तिका का वितरण परीक्षा केन्द्रों द्वारा दिनांक
    02/04/2022 प्रारंभ
    किया जा सकता है
    , उत्तरपुस्तिका का वितरण दिनबुधवार, 13 अप्रैल
    तक पूर्ण किया जाए। 
  3. परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र समयसारणी के अनुसार उनके संबंधित परीक्षा केन्द्र में सुबह 08.00 बजे
    परीक्षार्थियों द्वारा पंजीकृत
    Email ID, Mobile-
    Whattsapp
    के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा। परीक्षार्थी द्वारा
    प्रश्नों का उत्तर उसी दिन उत्तर
    पुस्तिका में लिखकर अपने परीक्षा केन्द्र में अपरान्ह 03.00 बजे तक
    जमा करेंगे। 
  4. परीक्षार्थियों द्वारा जमा किये गये उत्तरपुस्तिकाओं को परीक्षा केन्द्र प्रभारी द्वारा
    विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए बंडल बनायेंगे। जिसे
    विश्वविद्यालय द्वारा मूल्यांकन हेतु संकलन करेंगा। 
  5. सभी परीक्षा कार्य कोविड19 के
    संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी किये गये दिशानिर्देशों के पालन के साथ
    सम्पन्न होगा। 
  6. अन्य दिशानिर्देश गत परीक्षाओं में विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये
    गये दिशा
    निर्देशों
    के अनुरूप होगा।

(A) परीक्षार्थियों
के लिए सामान्य निर्देश :
 


cred-upi-link

  1. छात्र प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निर्धारित उत्तरपुस्तिका
    में उत्तर अपने निवास स्थान में या
    अपने
    महाविद्यालय में लिखेंगे। 
  2. वार्षिक परीक्षा2021-22 में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राएँ
    उत्तर
    पुस्तिका प्राप्त करने के लिए अपने
    परीक्षा केंद्रों में प्रवेश
    पत्र
    दिखाकर प्रवेश
    पत्र में उल्लेखित प्रश्नपत्रों
    की संख्या 
    के बराबर उत्तरपुस्तिका
    प्राप्त कर सकते हैं। 
  3. वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले किसी छात्र ने यदि
    किसी कारण से अपना प्रवेश
    पत्र गुमा दिया है, तो अपने User Id & Password का
    उपयोग करके विश्वविद्यालय के वेबसाइट 
    www.prsuuniv.in से प्रवेशपत्र
    डाउनलोड कर सकता है। 
  4. ब्लैंडेड
    पद्धति के परीक्षा परिणाम पर परीक्षार्थी को पुनर्मूल्यांकन
    तथा पुनर्गणना एवं श्रेणी 
    सुधार की पात्रता नहीं होगी। 
  5.  सूचना का अधिकार अधिनियम2005 के
    अंतर्गत
    ब्लैंडेडपद्धति
    से सम्पन्न परीक्षाओं के
    उत्तरपुस्तिका
    परीक्षार्थियों को प्रदान नहीं की जाएगी। 
  6.  यदि कोई छात्र Covid-19 से
    पीड़ित है
    , तो
    इसकी पूर्व सूचना अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र को 
    लिखित में Email/Whatsapp
    से देंगे,
    जिसमें छात्र अपना पूरा विवरण का उल्लेख करेंगे, जैसे नाम, रोल
    नं
    .,
    विषय,
    परीक्षा केंद्र का नाम, आदि। साथ ही Covid-19 की
    RTPCR रिपोर्ट संलग्न करेंगे। 
  7. परीक्षार्थी को प्रश्नपत्र
    प्राप्त होने के पश्चात् प्रदान की गई निर्धारित उत्तर
    पुस्तिका
    में प्रश्नों के उत्तर स्वयं लिखना अनिवार्य होगा।

(B) उत्तरपुस्तिका
के संबंध में
(लॉकडाउन न होने की स्थिति में तथा राज्य
शासन
/संबंधित जिला प्रशासन के आदेश/दिशानिर्देश
के अध्यधीन
) विश्वविद्यालय के उत्तरपुस्तिका
के वितरण के संबंध में
:

  1. वार्षिक परीक्षा2021-22 में ओ.एम.आर.
    युक्त उत्तरपुस्तिका का वितरण छात्रों के प्रवेशपत्र में उल्लेखित प्रश्नपत्रों
    की संख्या के अनुसार प्रदान किया जाना है।
  2. परीक्षार्थियों के प्रवेशपत्र
    के परीक्षण के उपरांत ही उत्तर
    पुस्तिका
    प्रदान की जाए। 
    उत्तरपुस्तिका
    का विवरण पंजी में संधारित किया जाए।

  3. उत्तरपुस्तिका
    वितरण के समय वार्षिक परीक्षा के लिए निर्धारित उत्तर
    पुस्तिका
    को ही प्रदान करें। किसी भी परिस्थिति में सेमेस्टर परीक्षा के लिए निर्धारित
    उत्तर
    पुस्तिका का उपयोग वार्षिक परीक्षा के
    लिए नहीं किया जाए। 

  4. परीक्षार्थी द्वारा प्राप्त की गई समस्त उत्तरपुस्तिकाओं
    (उपयोग किए अथवा बिना उपयोग किए) को
    परीक्षा केंद्र में वापस करना अनिवार्य है।


(C) प्रश्नपत्र
वितरण के संबंध में

विश्वविद्यालय द्वारा घोषित समयसारणी
अनुसार परीक्षा केंद्र द्वारा
Email/Whatsapp
के द्वारा परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र प्रेषित करेंगे। साथ
ही प्रश्नपत्र विश्वविद्यालय के वेबसाईट
www.prsu.ac.in एवं www.prsuuniv.in पर भी उपलब्ध रहेगा।
अन्य निर्देश निम्नानुसार हैं
:


1. समयसारिणी
के अनुसार परीक्षा केंद्रों को प्रश्न
पत्र
विश्वविद्यालय के
Website
(www.prsu.ac.in), केंद्राध्यक्षों के Email Id, Whatsapp, आदि
पर प्रतिदिन सुबह
07.00
बजे अपलोड कर दिया जाएगा।


2. प्रत्येक परीक्षा केंद्र अपने परीक्षा केंद्रों में दर्ज
छात्रों के
Email
Id/Whatsapp या महाविद्यालय के वेबसाइट के माध्यम से छात्रों को सुबह 08.00 बजे
तक प्रेषित करेंगे। साथ ही प्रश्न
पत्रों
की छायाप्रति महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा करेंगे
, परीक्षा
केन्द्र में समस्त परीक्षार्थियों का विषयवार
, कक्षावार, Whatsapp Group बना लेंगे।
परीक्षार्थियों द्वारा प्रश्न
पत्र का उत्तर निर्धारित
उत्तर-पुस्तिका में ही सुबह:
08.00 बजे से 11.00 बजे तक लिख सकेंगे।

aviator-game-link


(D)
लिखित उत्तर-पुस्तिका को परीक्षा केंद्र/महाविद्यालय
में जमा करने के संबंध में (लॉकडाउन न होने की स्थिति में तथा राज्य शासन/संबंधित
जिला प्रशासन के 
आदेश/दिशा-निर्देश के अध्यधीन)  :


1. उत्तरपुस्तिका
जमा करते समय प्राप्तकर्ता के हस्ताक्षर एवं तारीख का उल्लेख अनिवार्य रूप 
से किया जाए। 

2. परीक्षार्थी निर्धारित समय में ही उत्तर-पुस्तिका ड्रॉप
बाक्स अथवा निर्धारित कक्ष में जमा 
करेंगे।


3.
परीक्षार्थीगण,परीक्षा हेतु दिए गए निर्धारित समय की समाप्ति के उपरांत
उसी दिन 
अपरान्ह 03.00 बजे तक अपने प्रत्येक उत्तर-पुस्तिका को परीक्षा
केंद्र/महाविद्यालय में 
अनिवार्य रूप से जमा करेंगे। 

परीक्षार्थियों के लिए
निर्देश :


1.
परीक्षार्थी लिखित उत्तर-पुस्तिका जमा करते समय यह
सुनिश्चित कर लें कि उत्तर-पुस्तिका 
के प्रत्येक पृष्ठ पर उनके द्वारा लघु हस्ताक्षर एवं
उत्तर-पुस्तिका के अंतिम लिखित पृष्ठ पर पूर्ण हस्ताक्षर कर दिए हैं।


2.
परीक्षार्थी अपने प्रवेश-पत्र में अंकित परीक्षा
केंद्र में लिखित उत्तर-पुस्तिका को उसी दिन 
अपरान्ह 03.00 बजे तक अनिवार्य रूप से जमा करेंगे।


3.
उत्तर-पुस्तिका निर्धारित दिवस एवं समय पर जमा नहीं
करने की स्थिति में परीक्षार्थी को 
अनुपस्थित माना जाएगा।

पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी महत्वपूर्ण लिंक | PRSU Important Link :


Er.Tejesh Gajendra

हैलो दोस्तों! मुझे शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में 2016 से अब तक 8 साल काम करने का अनुभव है । लेखन क्षेत्र में विशेष रुचि के चलते मैंने विभिन्न कहानी और कविताएं लिखी इसके अलावा, जनता तक अच्छी एवं उपयोगी खबर के लिए विभिन्न न्यूज वेबसाइट का संचालन भी किया । मैं छत्तीसगढ़ के एक ग्रामीण इलाके से हूँ । मुझे रोजगार और शिक्षा से सम्बंधित नई – नई जानकारियों को आप तक पहुँचाना अच्छा लगता है, इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए मेरा उद्देश्य Naukriboy.com के माध्यम से सरकारी नौकरी समेत विभिन्न योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आप लोगों तक पहुँचाना है । आपसे भी अनुरोध है कि जानकारी को अधिक से अधिक शेयर कर अपना बहुमूल्य योगदान देवें और शिक्षा एवं रोजगार के प्रसार में सहभागी बनें ।

whatsapp