NHM Recruitment 2021 : धमतरी जिले में लैब टेक्नीशियन, काउंसलर, आया, स्टाफ, सेक्रेट्री, सेक्यूरिटी समेत अन्य पदों पर निकली भर्ती, यहाँ से देखें डिटेल्स…Naukriboy.com

Er.Tejesh Gajendra

Updated on:

NHM Chhhattisgarh Recruitment 2021, CMHO Recruitment 2021, Health Deaprtment Jobs Chhattisgarh, Naukriboy.com


cred-upi-link

NHM Dhamtari Recruitment 2021 :

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM ) अंतर्गत कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ( CMHO ) जिला धमतरी द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है । स्वास्थ्य विभाग में काउंसलर, ए.एन.एम, लैब टेक्नीशियन, तकनीशियन, वार्ड असिस्टेंट, अटेंडेंट, आया महिला, असिस्टेंट, अकाउंटेंट, जूनियर सेक्रेटी असिस्टेंट, सपोर्ट स्टॉफ, सिक्योरिटी पर्सन समेत अन्य पदों में भर्ती के लिए Walk in Interview  अधिसूचना जारी की गई है । जिसकी सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में नीचे दी गई है ।


aviator-game-link

लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻https://chat.whatsapp.com/FXtgYyR9SqJ1wv4olGLLKI



राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( NHM ) अंतर्गत विभिन्न रिक्त संविदा पदों की भर्ती हेतु दिनांक 10 अगस्त 2021, 11 अगस्त 2021, 12 अगस्त 2021, 13 अगस्त 2021 एवं 17 अगस्त 2021 को पदवार नोटिफिकेशन अनुसार निर्धारित दिन सुबह 11 बजे से वाक इन इंटरव्यू का आयोजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला धमतरी [  CMHO Office, Dhamtari ] छत्तीसगढ़ में आयोजन किया जाना है ।



वाक इन इंटरव्यू के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी एवं दिशा निर्देश के लिए नीचे NHM Dhamtari Recruitment 2021 Notification पर क्लिक कर देख सकते हैं ।  इक्छुक और योग्य आवेदक निर्धारित तिथी में आवेदन प्रारूप में संलग्न डॉक्यूमेंट के साथ वाक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते है. 


NHM Dhamtari Recruitment 2021 से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे आयु, योग्यता, वेतनमान आदि की सम्पूर्ण जानकारी Naukriboy.com के इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं । आवेदन करने से पहले आवेदक सभी दिशा निर्देशों, योग्यता एवं नोटिफिकेशन का अवलोकन जरूर कर लेंवे ।



शैक्षणिक योग्यता [ Educational Qualification ] :

इन पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों के पास सम्बंधित मेडिकल डिग्री और डिप्लोमा के साथ छत्तीसगढ़ राज्य नर्सिंग और मेडिकल काउंसिल में रेजिस्ट्रेशन होना चाहिए. पदों के अनुसार योग्यता अलग – अलग है अधिक जानकारी के लिए नीचे नोटिफिकेशन लिंक NHM Dhamtari Recruitment 2021 Notification पर क्लिक करें ।


आयु सीमा [ Age Criteria ] :

न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 70 वर्ष, नियमानुसार आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी, अधिक जानकारी के लिए नीचे नोटिफिकेशन लिंक NHM Dhamtari Recruitment 2021 Notification पर क्लिक करें ।



वेतनमान [ Pay – Scale ] :

न्यूनतम वेंतामान 8800 से 16000 तक. विभिन्न पदों के अनुसार अलग – अलग, अधिक जानकारी के लिए Notification देखें ।


आवेदन शुल्क [ Application Fee ] :

आवेदन शुल्क की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करें ।



आवश्यक दस्तावेज [ Required Documents ] :

1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र ( Educational Qualification Certificate )


2. अनुभव प्रमाण पत्र तथा मेडिकल पंजीयन प्रमाण पत्र ( Experience Certificate & Medical Registration Certificate )

3. जिला रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन ( Employment Registration Certificate )

4. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र ( Cast Certificate )

5. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र ( Residential Certificate )

6. विकलांग प्रमाण पत्र ( PH Certificate )

7. मूल पहचान पत्र आधार/पैन/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य पहचान पत्र ( Identity Proof )

8. अन्य संबंधित दस्तावेज ( Other Required Documents )

अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन, लिंक NHM Dhamtari Recruitment 2021 Notification पर देख सकते हैं ।



आवेदन मोड [ Application Mode ] :

ऑफलाइन/वाक इन इन्टरव्यू ( Offline/walk in interview )


चयन प्रक्रिया [ Selection Process ] :

NHM Dhamtari Jobs Bharti 2021 में इक्छुक और पात्र आवेदक निर्धारित तिथी में आवेदन प्रारूप के साथ दस्तावेज संलग्न कर  दिनांक 10/08/ 2021 से 17/08/2021 तक Walk-in-Interview में शामिल हो सकते हैं । सभी दस्तावेज क्रमवार लगाकर जमा करें जिसकी जानकारी नीचे दी गई है । आवेदन करने से पहले उम्मीदवार सभी दिशा निर्देशों, योग्यता आदि की जानकारी नोटीफिकेशन के माध्यम से अवलोकन कर लेंवे । नोटिफिकेशन नीचे लिंक NHM Dhamtari Recruitment 2021 Notification पर उपलब्ध है ।



महत्वपूर्ण तिथि [ Important Dates ] :

आवेदन की शुरुआत तिथि – 10/08/2021


आवेदन की अंतिम तिथि – 17/08/2021


महत्वपूर्ण लिंक [ Important Link ] :

NHM Dhamtari Recruitment 2021 Notification

NHM Dhamtari Recruitment 2021 Application Form


महत्वपूर्ण जानकारी [ Important Information ] :

1. मूल निवासियों को इस भर्ती  में प्राथमिकता प्रदान की जायेगी ।

2. एक से अधिक पदों में भर्ती के लिए आवेदक को अलग – अलग आवेदन एवं शुल्क जमा करना होगा ।

3. रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन अनिवार्य है ।

4. एप्लिकेशन फार्म में नया पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर सेल्फ अटेस्टेड करना आवश्यक है ।

5. दस्तावेज सत्यापन ( Document Verification ) के समय फोटोकॉपी के साथ – साथ मूल दस्तावेज ( Original Document ) प्रस्तुत करना अनिवार्य है अन्यथा वह अयोग्य माना जायेगा ।

6. आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार होंगे, तथा उनका आवेदन कभी भी निरस्त
किया जा सकता है ।

7. आवेदन शुल्क DD के माध्यम से स्वीकार किया जायेगा ।

8. NHM Dhamtari Recruitment 2021 की यह भर्ती संविदा भर्ती है ।

9. जिस पोस्ट के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं, एप्पलीकेशन फॉर्म भरकर walk in interview के दिन ही स्वयं पहुँचकर आवेदन सबमिट करना है ।


10. आवेदन फार्म निम्न क्रम में संलग्न कर जमा करें –
          
                  A.  आवेदन पत्र ( Application Form )
                  B.  निवास प्रमाण पत्र ( Residential Certificate)
                  C.  रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र ( Employment Registration Certificate)
                  D.  जाति प्रमाण पत्र ( Cast Certificate )
                  E.  शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र ( Educational Qualification Certificate)
                  F.  अनुभव प्रमाण पत्र ( Experience Certificate )
                 G.  अन्य प्रमाण पत्र ( Other Documents )

11. निर्धारित तिथि को समय से एक घण्टा पहले पहुंचे ।

12. समस्त कोरोना गाइडलाइन का पालन करें ।


हमारे टीम की पूरी कोशिश रहती है कि वेकेंसी चाहे कोई भी हो अधिक से अधिक और हो सके तो हमेशा पूरा डिटेल जानकारी देने का प्रयास किया जाता है, वेकेंसी आपके योग्य ना हो तो भी शेयर करने का कष्ट करें । यदि हम किसी के रोजगार पाने में सहयोगी हुए तो हमें भी बेहद खुशी होगी ।  इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर कर हमारा साथ बनाये रखें ताकि हम और भी वेकेंसी डिटेल्स आप सब के लिए लाते रहें । लेटेस्ट जॉब अपडेट पाने के लिए आप हमारे Naukriboy.com के व्हाट्सएप या टेलिग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं ।

Team Naukriboy.com

Er.Tejesh Gajendra

हैलो दोस्तों! मुझे शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में 2016 से अब तक 8 साल काम करने का अनुभव है । लेखन क्षेत्र में विशेष रुचि के चलते मैंने विभिन्न कहानी और कविताएं लिखी इसके अलावा, जनता तक अच्छी एवं उपयोगी खबर के लिए विभिन्न न्यूज वेबसाइट का संचालन भी किया । मैं छत्तीसगढ़ के एक ग्रामीण इलाके से हूँ । मुझे रोजगार और शिक्षा से सम्बंधित नई – नई जानकारियों को आप तक पहुँचाना अच्छा लगता है, इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए मेरा उद्देश्य Naukriboy.com के माध्यम से सरकारी नौकरी समेत विभिन्न योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आप लोगों तक पहुँचाना है । आपसे भी अनुरोध है कि जानकारी को अधिक से अधिक शेयर कर अपना बहुमूल्य योगदान देवें और शिक्षा एवं रोजगार के प्रसार में सहभागी बनें ।

whatsapp