NDA Exam 2022 | एनडीए एग्जाम 2022
NDA 2022 | एनडीए 2022
दोस्तों, आप या हममें से किसी ना किसी का सपना जरूर होता है देशभक्ति के साथ देशसेवा करने का, देशसेवा करने के रास्ते तो बहुत सारे हैं लेकिन फिर भी जवानी में जुनून के साथ पहनी गई वर्दी का जोश ही अलग होता है । जी हाँ हम बात कर रहें हैं इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी और इंडियन एयर फोर्स की ।
लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें – Click Here
चूंकि भारत की इन सेवाओं में जाकर देश की सेवा करने का मौका पाना उतना आसान नहीं है । जहाँ कई लोगों को लगता है कि बड़ी ही सुकून सेवा वाली नौकरी है वहीं भारतीय सेनाओं के अफसरों की मानें तो इस राह में कठिनाई और मुश्किलें भी बहुत है । अगर आप भी इन भारतीय सेवाओं में अपना करियर बनाने के इच्छुक हैं तो आइये चलते हैं आपकी राह और मुश्किलें थोड़ी आसान बनाने …
भारत की तीन प्रमुख सेनाओं थल सेना, जल सेना और वायु सेना आदि की भर्ती के लिए एक संयुक्त सेना अकादमी है, जिसका नाम NDA (National Defense Academy) यानि राष्ट्रिय रक्षा अकादमी है । NDA में भर्ती के लिए NDA एग्जाम का आयोजन किया जाता है । इस NDA एग्जाम का आयोजन UPSC ( संघ लोक सेवा आयोग ) द्वारा किया जाता है । NDA नेशनल लेवल की परीक्षा है जिसका आयोजन UPSC द्वारा साल में 2 बार आयोजन कराया जाता है।
यदि आपका सपना भारत की तीन रक्षा सेवाओं में से किसी एक भारतीय रक्षा बल में शामिल होने का है तो उसके लिए NDA एक बेहतरीन मौका है। इसके लिए आपको NDA Exam पास करना होगा। यदि आप NDA की परीक्षा पास कर लेते है तो इसमें आपको भारत की सुरक्षा के लिए पूर्ण रूप से तैयार किया जायेगा एवं देशसेवा के योग्य बनाया जाएगा। वहां आपको इस तरह से तैयार किया जाता है कि आप देश की सुरक्षा के लिए जान गवाने से भी नहीं डरेंगे।
एनडीए परीक्षा का पैटर्न 2022 [ NDA Exam Pattern 2022 ] :
NDA Exam 2022 के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं । NDA 2022 की परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से दो भागों में आयोजित की जाएगी । इसमें पहला भाग गणित और दूसरा भाग सामान्य योग्यता है । यह कुल 600 अंक की होती है । अधिक जानकारी या आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर कर लेंवे ।
एनडीए परीक्षा का सिलेबस 2022 [ NDA Exam Syllabus 2022 ] :
भाग 1 – गणित
- बीजगणित
- मैट्रिक्स एंड डिस्ट्रमेंट्स
- त्रिकोणमिति
- ज्यामिति
- अंतर कलन
- समाकलन गणित
- वेक्टर बीजगणित
- सांख्यिकी और संभावना
भाग 2 – सामान्य योग्यता
- अंग्रेज़ी
- जीके
- सामान्य विज्ञान
- इतिहास
- अर्थशास्त्र
- भूगोल
- रसायन विज्ञान
- भौतिक विज्ञान
- करेंट अफेयर्स
एनडीए एसएसबी साक्षात्कार प्रक्रिया 2022 [ NDA SSB Interview 2022 ] :
एसएसबी का इंटरव्यू भी 900 अंक का होता हैं।
एनडीए परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता 2022 [ NDA Educational Qualification 2022 ] :
इसके लिए कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास होना आवश्यक है । NDA के लिए 02 जनवरी 2004 से 01 जनवरी 2007 के बीच जन्मतिथि वाले कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं । NDA Exam 2022 के लिए अविहाहित युवक – युवती दोनों अप्लाई कर सकते हैं । अधिक जानकारी या आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन का अवलोकन जरुर कर लेंवे ।
एनडीए महत्वपूर्ण तिथि 2022 [ NDA Important Date 2022 ] :
एनडीए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 7 जून 2022 ( शाम 6:00 बजे तक )
एनडीए परीक्षा तिथि – 4 सितम्बर 2022
एनडीए महत्वपूर्ण लिंक 2022 [ NDA Important Link 2022 ] :
NDA Exam 2022 की इस जानकारी को अधिक से अधिक स्टूडेंट्स को शेयर करने का कष्ट करें, स्टूडेंट्स का सफल कैरीयर बनाने में हमारा थोडा भी योगदान रहा तो हमें बेहद खुशी होगी….Team, Naukriboy.com