IOCL Recruitment 2021 :
Govt Job की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक और नई वेकेंसी निकली है । इंडियन ऑइल लिमिटेड ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर कुल 480 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाये हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इंडियन ऑइल लिमिटेड [ IOCL ] के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 480 पदों पर भर्ती की जानी है । Indian Oil Recruitment 2021 से सम्बंधित सभी डिटेल जानकारी जैसे – योग्यता, वेतनमान, पोस्ट आदि की जानकारी Naukriboy.com के इस वेकेंसी डिटेल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं । आवेदन करने से पहले आवेदक सभी दिशा निर्देशों, योग्यता, नोटिफिकेशन का अवलोकन कर लेंवे, आवेदन केवल पात्र होने पर ही apply करें ।
लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/Ia2J6Ri1SFpBHK6MH4Qg3X
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने दक्षिणी क्षेत्र में विभिन्न अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती के लिए Registration प्रोसेस शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IOCL की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसका लिंक नीचे IOCL Recruitment 2021 Official Website में दिया गया है ।
IOCL भर्ती में रिक्त 480 पदों को आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त, 2021 है। तकनीकी और गैर-तकनीकी [ Technical or Non-Technical ] ट्रेड अपरेंटिस की नियुक्ति दक्षिण भारत के विभिन्न राज्यों जैसे – तमिलनाडु और पुडुचेरी, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में की जाएगी । पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरणों के लिए आगे पढ़ें।
IOCL ( इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ) वेकेंसी डिटेल्स एवं शैक्षणिक योग्यता विवरण
इंडियन ऑयल की भर्ती हेतु उम्मीदवार यहां दी गई विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं –
अकाउंटेंट अपरेंटिस: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।
तकनीशियन अपरेंटिस: उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (प्रासंगिक ट्रेडों में तीन साल का नियमित / सैंडविच कोर्स) होना चाहिए।
ट्रेड अपरेंटिस: उम्मीदवार के पास प्रासंगिक ट्रेडों में दो वर्ष आईटीआई के साथ मैट्रिक होना चाहिए।
अपरेंटिस डीईओ: उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष ‘डोमेस्टिक डेटा एंट्री ऑपरेटर’ में स्किल सर्टिफिकेट धारक के साथ किया होगा।
रिटेल सेल्स एसोसिएट: उम्मीदवार ने कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण किया होना जरूरी है।
*अलग – अलग पदों के अनुसार अलग – अलग योग्यता
आवेदन मोड [ Application Mode ] :
ऑनलाइन ( online )
महत्वपूर्ण तिथि [ Important Dates ] :
आवेदन की अंतिम तिथि : 28/08/2021
लिखित परीक्षा : 19/09/2021
दस्तावेज सत्यापन : 27/09/2021
आवश्यक दस्तावेज [ Required Documents ] :
1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र ( Educational Qualification Certificate )
2. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र ( Cast Certificate )
3. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र ( Residential Certificate )
4. विकलांग प्रमाण पत्र ( PH Certificate )
5. मूल पहचान पत्र आधार/पैन/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य पहचान पत्र ( Identity Proof )
6. अन्य संबंधित दस्तावेज ( Other Required Documents )
अधिक जानकारी के लिए नीचे नोटिफिकेशन, लिंक Indian Oil Recruitment 2021 Notification पर देख सकते हैं ।
IOCL Recruitment 2021 चयन पद्धति [ Selection Process ] :
चयन लिखित परीक्षा में उनके द्वारा प्राप्त अंकों और अधिसूचित पात्रता मानदंडों को पूरा करने के आधार पर उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्नों (एमसीक्यू) के साथ आयोजित की जाएगी जिसमें एक सही विकल्प के साथ तीन अन्य विकल्प होंगे। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से विवरण देख एवं डाउनलोड कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण लिंक [ Important Link ] :
● IOCL Recruitment 2021 Notification
● IOCL Recruitment 2021 Official Website
● IOCL Recruitment 2021 Apply Online