Govt Job 2021 : SBI में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती । SBI Bank Recruitment 2021…Naukriboy.com

Er.Tejesh Gajendra

Updated on:

sbi 2021 sbi bank recruitment 2021 sbi bank bharti 2021 bank jobs 2021 letest bank job 2021 naukriboy.com
SBI Recruitment 2021- Naukriboy.com


SBI Recruitment 2021 : Bank Jobs 2021


cred-upi-link

बैंक जॉब की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है, हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI ) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाये गए हैं । जिसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।


aviator-game-link

लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻
https://chat.whatsapp.com/JgnnQzFhp918a1Asv4Gss0


SBI द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 606 पदों पर भर्ती की जानी है । SBI Recruitment 2021  से सम्बंधित सभी डिटेल जानकारी जैसे – योग्यता, वेतनमान, पोस्ट आदि की जानकारी Naukriboy.com के इस वेकेंसी डिटेल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं, जिसका विवरण नीचे दिया गया है । आवेदन करने से पहले आवेदक सभी दिशा निर्देशों, योग्यता, नोटिफिकेशन का अवलोकन कर लेंवे, आवेदन केवल योग्य होने पर ही apply करें ।



स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं । SBI की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर सकते हैं । आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18-10-2021 है । SBI Recruitment 2021 से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी एवं नोटिफिकेशन के लिए नीचे दिए गए लिंक  SBI Recruitment 2021 Notification पर क्लिक कर जरूर अवलोकन करें ।


शैक्षणिक योग्यता [ Educational Qualification ] :

SBI द्वारा निकली 606 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक आवेदकों को सम्बन्धित विषय/विधा में स्नातक होना अनिवार्य है । आयु सीमा और योग्यता सम्बन्धित अधिक जानकारी SBI Recruitment 2021 Notification  में दी गई है ।



SBI Recruitment 2021 – पदों का विवरण [ Details of Posts ] :

कार्यकारी (दस्तावेज़ संरक्षण-अभिलेखागार) – 1 पद

रिलेशनशिप मैनेजर – 314 पद

रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड) – 20 पद

कस्टमर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव – 217 पद

इन्वेस्टमेंट ऑफिसर – 12 पद

सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड) – 2 पद

सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) – 2 पद

मैनेजर (मार्केटिंग) – 12 पद

डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) – 26 पद


चयन प्रक्रिया [ Selection Process ]:

सभी पदों पर अंतिम चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के माध्यम से की जायेगी । हालांकि, अभ्यर्थियों का चयन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा । SBI बैंक द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम चयन के लिए मेरिट सूची तैयार की जाएगी । जिसके लिए उम्मीदवार के न्यूनतम योग्यता अंक होने अनिवार्य है ।



यदि एक से अधिक अभ्यर्थी सामान्य कट-ऑफ अंक प्राप्त करते हैं, तो ऐसे उम्मीदवारों को उनकी आयु के आधार पर योग्यता में वरीयता दी जाएगी । उम्मीदवार, चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं, जिसका लिंक नीचे SBI Recruitment Official Website दिया गया है ।


आवेदन मोड [ Application Mode ] :

ऑनलाइन ( Online )


महत्वपूर्ण तिथि [ Important Dates ] :

अप्लाई करने की अंतिम तिथि – 18/10/2021


आवश्यक दस्तावेज [ Required Documents ] :

1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र ( Educational Qualification Certificate )
2. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र ( Cast Certificate )
3. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र ( Residential Certificate )
4. विकलांग प्रमाण पत्र ( PH Certificate )* ( यदि लागू हो तो )
5. मूल पहचान पत्र आधार/पैन/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य पहचान पत्र                   ( Identity Proof )
6. अन्य संबंधित दस्तावेज ( Other Required Documents )


महत्वपूर्ण लिंक [ Important Link ] :

● SBI Recruitment 2021 Notification

● SBI Recruitment Official Website

● SBI Recruitment 2021 Apply Online

Er.Tejesh Gajendra

हैलो दोस्तों! मुझे शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में 2016 से अब तक 8 साल काम करने का अनुभव है । लेखन क्षेत्र में विशेष रुचि के चलते मैंने विभिन्न कहानी और कविताएं लिखी इसके अलावा, जनता तक अच्छी एवं उपयोगी खबर के लिए विभिन्न न्यूज वेबसाइट का संचालन भी किया । मैं छत्तीसगढ़ के एक ग्रामीण इलाके से हूँ । मुझे रोजगार और शिक्षा से सम्बंधित नई – नई जानकारियों को आप तक पहुँचाना अच्छा लगता है, इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए मेरा उद्देश्य Naukriboy.com के माध्यम से सरकारी नौकरी समेत विभिन्न योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आप लोगों तक पहुँचाना है । आपसे भी अनुरोध है कि जानकारी को अधिक से अधिक शेयर कर अपना बहुमूल्य योगदान देवें और शिक्षा एवं रोजगार के प्रसार में सहभागी बनें ।

whatsapp