SBI Recruitment 2021- Naukriboy.com |
SBI Recruitment 2021 : Bank Jobs 2021
बैंक जॉब की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है, हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI ) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाये गए हैं । जिसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/Ia2J6Ri1SFpBHK6MH4Qg3X
SBI द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 69 पदों पर भर्ती की जानी है । SBI Recruitment 2021 से सम्बंधित सभी डिटेल जानकारी जैसे – योग्यता, वेतनमान, पोस्ट आदि की जानकारी Naukriboy.com के इस वेकेंसी डिटेल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं, जिसका विवरण नीचे दिया गया है । आवेदन करने से पहले आवेदक सभी दिशा निर्देशों, योग्यता, नोटिफिकेशन का अवलोकन कर लेंवे, आवेदन केवल योग्य होने पर ही apply करें ।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) केंद्रीय भर्ती एवं पदोन्नति विभाग कॉर्पोरेट केंद्र, मुंबई द्वारा स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं । SBI की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर सकते हैं । आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 02-09-2021 है । SBI Recruitment 2021 से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी एवं नोटिफिकेशन के लिए नीचे दिए गए लिंक SBI Recruitment 2021 Notification पर क्लिक कर जरूर अवलोकन करें ।
शैक्षणिक योग्यता [ Educational Qualification ] :
SBI द्वारा निकली 69 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक आवेदकों को सम्बन्धित विषय/विधा में स्नातक होना अनिवार्य है । साथ ही इन पदों के लिए आवश्यक अनुभव की भी मांग की गई है, जो कि फ्रेशर से लेकर 5 वर्षों तक हैं। आयु सीमा और योग्यता सम्बन्धित अधिक जानकारी SBI Recruitment 2021 Notification में दी गई है ।
SBI Recruitment 2021 – पदों का विवरण [ Details of Posts ] :
डिप्टी मैनेजर (DM) : 10 पद
रिलेशनशिप मैनेजर (OMP) : 6 पद
प्रोडक्ट मैनेजर (OMP) : 2 पद
असिस्टेंट मैनेजर- इंजीनियर (Civil) : 36 पद
असिस्टेंट मैनेजर- इंजीनियर (Electrical) : 10 पद
असिस्टेंट मैनेजर (Marketing and communication) : 4 पद
सर्कल डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर : 1 पद
चयन प्रक्रिया [ Selection Process ]:
सभी पदों पर अंतिम चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के माध्यम से की जायेगी । हालांकि, सहायक प्रबंधकों का चयन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा । SBI बैंक द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम चयन के लिए मेरिट सूची तैयार की जाएगी । जिसके लिए उम्मीदवार के न्यूनतम योग्यता अंक होने अनिवार्य है ।
यदि एक से अधिक अभ्यर्थी सामान्य कट-ऑफ अंक प्राप्त करते हैं, तो ऐसे उम्मीदवारों को उनकी आयु के आधार पर योग्यता में वरीयता दी जाएगी । उम्मीदवार, चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं, जिसका लिंक नीचे SBI Recruitment Official Website दिया गया है ।
आवेदन मोड [ Application Mode ] :
ऑनलाइन ( Online )
महत्वपूर्ण तिथि [ Important Dates ] :
अप्लाई करने की अंतिम तिथि – 02/09/2021
आवश्यक दस्तावेज [ Required Documents ] :
1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र ( Educational Qualification Certificate )
2. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र ( Cast Certificate )
3. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र ( Residential Certificate )
4. विकलांग प्रमाण पत्र ( PH Certificate )* ( यदि लागू हो तो )
5. मूल पहचान पत्र आधार/पैन/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य पहचान पत्र ( Identity Proof )
6. अन्य संबंधित दस्तावेज ( Other Required Documents )
महत्वपूर्ण लिंक [ Important Link ] :
● SBI Recruitment 2021 Advertisement
● SBI Recruitment 2021 Notification