HURL Recruitment 2021 :
Public Sector में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिये खुशखबरी है, भारत सरकार की महारत्न कंपनियों, कोल इंडिया लिमिटेड ( CIL ), एनटीपीसी लिमिटेड ( NTPC Ltd) , इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( IOCL ) द्वारा संवर्धित और फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेडा ( FCIAL ) और हिंदुस्तान फर्टीलाइजर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( HFCL ) के संयुक्त उपक्रम हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड ( HURL ) द्वारा 513 नॉन-एग्जीक्यूटिव ( Non – Executive ) समेत अन्य रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है।
इन पदों में ऑपरेटर, टेक्निशियन, लैब असिस्टेंट, एकाउंटेंट और स्टोर असिस्टेंट शामिल हैं। इन सभी पदों पर विभिन्न विभागों, जैसे अमोनिया, यूरिया, इंस्ट्रूमेंटेशन, मेकेनिकल, स्टोर, फाइनेंस, क्वालिटी और अन्य में भर्ती की जानी है।
योग्यता मानदंड [ Eligibility Criteria ] :
HURL द्वारा 513 नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों के लिए इच्छुक आवेदकों को सम्बन्धित विषय/विधा में डिप्लोमा/स्नातक होना चाहिए । साथ ही इन पदों के लिए आवश्यक अनुभव की भी मांग की गई है । जो कि फ्रेशर से लेकर 15 वर्षों तक हैं। आयु सीमा और योग्यता सम्बन्धित अधिक जानकारी एचयूआरएल भर्ती 2021 नोटीफिकेशन में दी गई है ।
HURL क्या है ? [ What Is HURL ? ] :
HURL – हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड की स्थापना 15 जून 2016 को की गयी थी । इसमें CIL, NTPC और IOCL की कुल 89 प्रतिशत हिस्सेदारी है और शेष हिस्सेदारी FCIL एवं HFCL की है।
महत्वपूर्ण लिंक [ Important Link ] :
HURL Recruitment 2021 Notification
HURL Recruitment 2021 Aapply Online
HURL Recruitment 2021 Official Website
महत्वपूर्ण तिथि [ Important Date ] :
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 16/08/2021
महत्वपूर्ण जानकारी [ Important Information ] :
एग्जाम CBT माध्यम से लिया जायेगा । Admit Card और Exam Date के लिए इस भर्ती सूचना को बीच – बीच में चेक करते रहें, एडमिट कार्ड और एग्जाम डेट जारी होने के तुरंत बाद अपडेट कर दिया जायेगा या ऑफिसियल वेबसाइट को चेक करते रहें ।