Govt Job 2021 : हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड में 513 पदों पर बम्पर भर्ती, देखें पूरी डिटेल्स…Naukriboy.com

Er.Tejesh Gajendra

Updated on:

hurl jobs, hurl recruitment 2021, naukriboy.com, hurl letest recruitment, hurl jobs


cred-upi-link

HURL Recruitment 2021 :


Public Sector में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिये खुशखबरी है, भारत सरकार की महारत्न कंपनियों, कोल इंडिया लिमिटेड ( CIL ), एनटीपीसी लिमिटेड ( NTPC Ltd) , इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( IOCL ) द्वारा संवर्धित और फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेडा ( FCIAL ) और हिंदुस्तान फर्टीलाइजर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( HFCL ) के संयुक्त उपक्रम हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड ( HURL ) द्वारा 513 नॉन-एग्जीक्यूटिव ( Non – Executive ) समेत अन्य रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है।


aviator-game-link
लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻https://chat.whatsapp.com/FXtgYyR9SqJ1wv4olGLLKI



इन पदों में ऑपरेटर, टेक्निशियन, लैब असिस्टेंट, एकाउंटेंट और स्टोर असिस्टेंट शामिल हैं। इन सभी पदों पर विभिन्न विभागों, जैसे अमोनिया, यूरिया, इंस्ट्रूमेंटेशन, मेकेनिकल, स्टोर, फाइनेंस, क्वालिटी और अन्य में भर्ती की जानी है।


योग्यता मानदंड  [ Eligibility Criteria ] :


HURL द्वारा 513 नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों के लिए इच्छुक आवेदकों को सम्बन्धित विषय/विधा में डिप्लोमा/स्नातक होना चाहिए । साथ ही इन पदों के लिए आवश्यक अनुभव की भी मांग की गई है । जो कि फ्रेशर से लेकर 15 वर्षों तक हैं। आयु सीमा और योग्यता सम्बन्धित अधिक जानकारी एचयूआरएल भर्ती 2021 नोटीफिकेशन में दी गई है ।


HURL क्या है ? [  What Is HURL ? ] :


HURL – हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड की स्थापना 15 जून 2016 को की गयी थी । इसमें CIL, NTPC और IOCL की कुल 89 प्रतिशत हिस्सेदारी है और शेष हिस्सेदारी FCIL एवं HFCL की है।



महत्वपूर्ण लिंक [ Important Link ] :

 

HURL Recruitment 2021 Notification

HURL Recruitment 2021 Aapply Online

HURL Recruitment 2021 Official Website



महत्वपूर्ण तिथि [ Important Date ] : 


आवेदन करने की अंतिम तिथि – 16/08/2021


महत्वपूर्ण जानकारी [ Important Information ] : 


एग्जाम CBT माध्यम से लिया जायेगा । Admit Card और Exam Date के लिए इस भर्ती सूचना को बीच – बीच में चेक करते रहें, एडमिट कार्ड और एग्जाम डेट जारी होने के तुरंत बाद अपडेट कर दिया जायेगा या ऑफिसियल वेबसाइट को चेक करते रहें ।

Er.Tejesh Gajendra

हैलो दोस्तों! मुझे शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में 2016 से अब तक 8 साल काम करने का अनुभव है । लेखन क्षेत्र में विशेष रुचि के चलते मैंने विभिन्न कहानी और कविताएं लिखी इसके अलावा, जनता तक अच्छी एवं उपयोगी खबर के लिए विभिन्न न्यूज वेबसाइट का संचालन भी किया । मैं छत्तीसगढ़ के एक ग्रामीण इलाके से हूँ । मुझे रोजगार और शिक्षा से सम्बंधित नई – नई जानकारियों को आप तक पहुँचाना अच्छा लगता है, इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए मेरा उद्देश्य Naukriboy.com के माध्यम से सरकारी नौकरी समेत विभिन्न योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आप लोगों तक पहुँचाना है । आपसे भी अनुरोध है कि जानकारी को अधिक से अधिक शेयर कर अपना बहुमूल्य योगदान देवें और शिक्षा एवं रोजगार के प्रसार में सहभागी बनें ।

whatsapp