CSIF Recruitment 2022| CISF Head Constable Recruitment 2022
सीआईएसएफ भर्ती 2022 | सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2022
फोर्स, सेना एवं पुलिस में जाने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ( पुरूष – महिला दोनों ) के लिये सुनहरा अवसर है । CISF ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट ( CISF Official Website ) पर नोटिफिकेशन जारी कर CISF हेड कॉन्स्टेबल [ CISF Head Constable Recruitment 2022 ] के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाये हैं। आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है।
लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/EVJyGCmzhyjIU6x3sXqDQ7
CISF द्वारा जारी नोटिफिकेशन [ CISF Head Constable GD Recruitment Notification 2022 ] के अनुसार कुल 200 से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है । CISF Recruitment 2022 से सम्बंधित सभी डिटेल जानकारी जैसे – योग्यता, वेतनमान, पोस्ट आदि की जानकारी Naukriboy.com के इस वेकेंसी डिटेल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं । आवेदन करने से पहले आवेदक सभी दिशा निर्देशों, योग्यता, नोटिफिकेशन का अवलोकन कर लेंवे, आवेदन केवल पात्र होने पर ही apply करें ।
CISF Jobs Bharti 2021 के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक CISF ASI Recruitment 2021 Notification पर क्लिक कर अधिक जानकारी प्राप्त कर पायेंगे । अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस नौकरी से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, पदों का विवरण आदि के लिए Naukriboy.com के CISF Head Constable Bharti 2021 वेकेंसी डिटेल्स को आगे पढ़िए।
● शैक्षणिक योग्यता [ Educational Qualification ] :
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से 12वीं पास अभ्यर्थी ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी नीचे दिये गए लिंक CISF Head Constable Recruitment 2021 Notification पर क्लिक कर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
● पदों का विवरण [ Details Of Post ] :
हेड कॉन्स्टेबल ( GD ) –
महिला अभ्यर्थियों के लिए – 68
पुरूष अभ्यर्थियों के लिए – 181
● आयु सीमा [ Age Criteria ] :
18 से 23 वर्ष, वहीं OBC, SC/ST और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में क्रमश: 3, 5 और 10 वर्ष की छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए नीचे नोटिफिकेशन लिंक CISF Head Constable Recruitment 2021 Notification पर क्लिक करें ।
● शारिरिक दक्षता [ Physical Fitness ] :
Hight : पुरुष अभ्यर्थियों के लिए- 167 cm
महिला अभ्यर्थियों के लिए- 153 cm
Chest : 81 से 86 cm ( केवल पुरूष के लिए )
● वेतनमान [ Pay – Scale ] :
चयनित अभ्यर्थियों को Level-4 ( 25500-81100 ) वेतन दिया जायेगा ।
● आवेदन मोड [ Application Mode ] :
ऑफलाइन ( offline )
● आवेदन शुल्क [ Application Fee ] :
OBC/Genral – 100
Female/ST/SC – 0
● महत्वपूर्ण तिथि [ Important Dates ] :
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 31/03/2022
● चयन प्रक्रिया [ Selection Process ] :
चयन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए कृपया विभागीय नोटिफिकेशन का अवलोकन करें ।
● आवश्यक दस्तावेज [ Required Documents ] :
1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र ( Educational Qualification Certificate )
2. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र ( Cast Certificate )
3. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र ( Residential Certificate )
4. विकलांग प्रमाण पत्र ( PH Certificate )
5. मूल पहचान पत्र आधार/पैन/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य पहचान पत्र ( Identity Proof )
6. अन्य संबंधित दस्तावेज ( Other Required Documents )
अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन, लिंक CISF Head Constable Recruitment 2021 Notification पर देख सकते हैं ।
● महत्वपूर्ण लिंक [ Important Link ] :
*लिंक पर क्लिक कर कुछ देर रुकने के बाद pdf डाऊनलोड हो जायेगा ।
● CISF Head Constable Recruitment 2021 Notification
● CISF Head Constable Recruitment 2021 Official Website
CISF में ASI के पदों पर भी जल्द भर्ती होनी है, आप हमारे Naukriboy.com के Whatsapp या Telegram ग्रुप से जुड़ सकते हैं । जल्द ही सम्पूर्ण डिटेल्स के साथ सूचना प्रदान की जाएगी । इस वेकेंसी डिटेल्स को अधिक से अधिक दोस्तों को शेयर करें ।