आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका समेत अन्य पदों पर भर्ती, आवेदन 28 अगस्त से शुरु, यहाँ से देखें डिटेल्स…Naukriboy.com

Er.Tejesh Gajendra

Updated on:

CG Anganwadi Recruitment cg aangnwadi bharti 2021 chhattisgarh aangnbadi bharti 2021 cg wcd bharti 2021 cg aangnwadi 2021 recruitment Naukriboy.com


CG WCD Recruitment 2021 :

आंगनबाड़ी भर्ती वेकेंसी 2021 :

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है, एकीकृत बाल विकास परियोजना द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है । Naukriboy.com के वेकेंसी डिटेल में इसी भर्ती के बारे में नीचे पूर्ण जानकारी दी गई है ।

cred-upi-link


लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/Ia2J6Ri1SFpBHK6MH4Qg3X

aviator-game-link


एकीकृत बाल विकास परियोजना, जिला – कोरबा के अंतर्गत विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा के चोटिया परियोजना के आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाये हैं । इस परियोजना के अंतर्गत कुल 38 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है । भर्ती के लिए आवेदन 28/08/2021 से अप्लाई कर सकते हैं । आवेदन करने की अंतिम तिथि 11/09/2021 निर्धारित की गई है ।


चोटिया परियोजना के अंतर्गत आने वाले गांवों के आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 14 पदों, सहायिका के 22 पदों और मिनी कार्यकर्ता के रिक्त 02 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है । आवेदन निर्धारित प्रारूप में बाल विकास परियोजना कार्यालय चोटिया में निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए संबंधित ग्राम पंचायत और एकीकृत बाल विकास परियोजना चोटिया से संपर्क किया जा सकता है।


विभाग का नाम  [ Name Of Department ] :

एकीकृत बाल विकास परियोजना विभाग छत्तीसगढ़


आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पोस्ट डिटेल्स [ Aangnbadi Worker Post Details ] :

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता – 14 पद

मिनी कार्यकर्ता – 02 पद

सहायिका – 22 पद


कुल पदों की संख्या [ Total Number of Post ]

आंगनबाड़ी की इस वेकेंसी के द्वारा कुल 38 पदों पर भर्ती की जानी है ।


आयु सीमा [ Age Criteria ] :

18 से 44 वर्ष, नियमानुसार आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी ।


शैक्षणिक योग्यता [ Educational Qualification ] :

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता – 12 वीं उत्तीर्ण

सहायिका – 8 वीं उत्तीर्ण

मिनी कार्यकर्ता – 10वीं उत्तीर्ण


आवेदन प्रक्रिया [ Application Mode ] :

ऑफलाइन


महत्वपूर्ण तिथि [ Important Date ] :

आवेदन प्रारंभ तिथि – 28/08/2021

आवेदन अंतिम तिथि – 11/09/2021


चयन प्रक्रिया [ Selection Process ] :

CG आंगनबाड़ी RECRUITMENT 2021 में भर्ती शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों एवं अनुभव के आधार पर होगी ।


आवश्यक दस्तावेज [ Required Documents ] :

1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र ( Educational Qualification Certificate )
2. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र ( Cast Certificate )
3. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र ( Residential Certificate )
4. विकलांग प्रमाण पत्र ( PH Certificate )
5. मूल पहचान पत्र आधार/पैन/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य पहचान पत्र                   ( Identity Proof )
6. अन्य संबंधित दस्तावेज ( Other Required Documents )

आवेदन कैसे करें [ How To Apply ] :


इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिये परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा ग्रामीण इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

CG WCD RECRUITMENT 2021 के सम्बन्ध में परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना पोड़ी-उपरोड़ा जिला कोरबा से मिली जांनकारी के अनुसार इच्छुक आवेदिकाएं निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन सीधे अथवा पंजीकृत डाक से परियोजना कार्यालय में सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक अंतिम तिथि 11/09/2021 तक कार्यालयीन दिवसो में जमा कर सकते हैं।

Er.Tejesh Gajendra

हैलो दोस्तों! मुझे शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में 2016 से अब तक 8 साल काम करने का अनुभव है । लेखन क्षेत्र में विशेष रुचि के चलते मैंने विभिन्न कहानी और कविताएं लिखी इसके अलावा, जनता तक अच्छी एवं उपयोगी खबर के लिए विभिन्न न्यूज वेबसाइट का संचालन भी किया । मैं छत्तीसगढ़ के एक ग्रामीण इलाके से हूँ । मुझे रोजगार और शिक्षा से सम्बंधित नई – नई जानकारियों को आप तक पहुँचाना अच्छा लगता है, इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए मेरा उद्देश्य Naukriboy.com के माध्यम से सरकारी नौकरी समेत विभिन्न योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आप लोगों तक पहुँचाना है । आपसे भी अनुरोध है कि जानकारी को अधिक से अधिक शेयर कर अपना बहुमूल्य योगदान देवें और शिक्षा एवं रोजगार के प्रसार में सहभागी बनें ।

whatsapp