CG VYAPAM Stenographer Recruitment 2021 । छत्तीसगढ़ व्यापम स्टेनोग्राफर भर्ती 2021
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन CG VYAPAM Stenographer Bharti 2021 Notification Pdf जारी कर दिया गया है । स्टेनोग्राफर के पद के लिए व्यापम द्वारा कुल 49 पदों पर वेकेंसी निकाली गई है ।
स्टेनोग्राफर की इस भर्ती के लिए इक्छुक और योग्य उम्मीदवार छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल वेबसाइट [ CG Vyapam Official Website ] के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर सकते है । ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथी 05-12-2021 निर्धारित की गई है ।
लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻
https://chat.whatsapp.com/LMTFi3jE0vzDHImozR0Ib3
CG VYAPAM Stenographer Bharti 2021 वेकेंसी से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे आयु, योग्यता, वेतन आदि की जानकारी Naukriboy.com के माध्यम से नीचे वेकेंसी से जुड़ी सभी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक CG VYAPAM Stenographer Notification 2021 पर क्लिक करें ।
CG VYAPAM Stenographer Bharti 2021 का नोटिफिकेशन Pdf लिंक CG VYAPAM Stenographer Bharti 2021 Notification नीचे दिया है, जहां से आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं । छत्तीसगढ़ स्टेनो टायपिस्ट भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने का लिंक CG VYAPAM Stenographer Bharti 2021 Apply Online नीचे दिया गया है, जहां से आप डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं । Admit Card जैसी अन्य जानकारी के लिए आप हमारे Naukriboy.com के व्हाट्सएप/टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं । व्यापम द्वारा अपडेट मिलने पर आपको तुरंत सूचित किया जाएगा ।
विभाग का नाम – छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर
पद का नाम – स्टेनोग्राफर [ स्टेनो टायपिस्ट, शीघ्रलेखक ( हिंदी ), शीघ्रलेखक ( अंग्रेजी ) ]
कुल पद – 49
आवेदन की अंतिम तिथी – 05/12/2021 ( रात 11:59 बजे तक )
योग्यता -12वीं/डिप्लोमा/डाटा एंट्री ऑपरेटर/प्रोग्रामिंग में डिप्लोमा या प्रमाण पत्र
पदों का विवरण [ Details of Post ] :
छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, रायपुर – 43 पद
छ.ग. राज्य संपरीक्षा, रायपुर – 04 पद
छत्तीसगढ़ मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन,लिमिटेड – 02 पद
शैक्षणिक योग्यता [ Educational Qualification ] :
इस CG VYAPAM Stenographer Bharti 2021 के लिए आवेदन को 12वीं पास अथवा स्टेनोग्राफर परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए । शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करें जिसका लिंक नीचे दिया गया है ।
आयु सीमा [ Age Criteria ] :
व्यापम Stenographer Bharti 2021 के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष होना चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार कृपया आयु सीमा में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे ।
वेतनमान [ Pay – Scale ] :
5200 – 20200 + GP Rs 2800 (Rs 28700)
वेतन से जुडी ज्यादा जानकारी के लिए कृपया ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करें, सभी पदों के लिए अलग-अलग वेतनमान
आवेदन मोड [ Application Mode ] :
ऑनलाइन ( Online )
चयन प्रक्रिया [ Selection Process ] :
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों का सलेक्शन Written Exam में मिले नम्बर और Interview के आधार पर किया जायेगा । चयन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए CG VYAPAM Stenographer Bharti 2021 Notification का अवलोकन करें ।
आवेदन शुल्क [ Application Fee ] :
ST – 200/-
SC – 200/-
OBC – 250/-
GEN – 300/-
आवेदन शुल्क की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं ।
महत्वपूर्ण लिंक [ Important Link ] :
CG Vyapam Stenographer Recruitment 2021 Notification
CG Vyapam Stenographer Syllabus
CG Vyapam Stenographer Apply Online