CG Vyapam : Stenographer Admit Card 2021 | छत्तीसगढ़ व्यापम स्टेनोग्राफर एडमिट कार्ड 2021

Er.Tejesh Gajendra

Updated on:

CG Vyapam :  परियोजना क्षेत्रपाल भर्ती परीक्षा  (VPR21) एवं शीघ्रलेखक (हिन्दी एवं अंग्रेजी) एवं स्टेनो टायपिस्ट संयुक्त भर्ती परीक्षा (SGST21) – 2021 Admit card

cred-upi-link
AVvXsEj6dFlp OH1U1JkqNGW90HeLa1gYNol7pe03IHQdofmV4IgqY bZX76 VRvusbRXHrT9Kam w7asAZk3kFTngUrdQzUO fbjmYYuKwudTuI6f8R1zv1Vtx07jbmDr7DoXD2DpAdEMlAzr cFZVb0UftFWjY2DiFUkqMJCLDpxY0lLmtGQmesYOsq QP=w400 h290


छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा विभिन्न भर्ती परीक्षा परियोजना क्षेत्रपाल भर्ती परीक्षा  (VPR21) एवं शीघ्रलेखक (हिन्दी एवं अंग्रेजी) एवं स्टेनो टायपिस्ट संयुक्त भर्ती परीक्षा (SGST21) – 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है, इस भर्ती परीक्षा के द्वारा क्षेत्रपाल, शीघ्रलेखक एवं स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती होनी है, जिसका प्रवेश पत्र व्यापम द्वारा जारी किया गया है ।

aviator-game-link

लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/DtV0ubgIxuB6lJOA3sy3hf

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ( CG Vyapam ) रायपुर द्वारा विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर दिनांक 26/12/2021 को चार पालियों में आयोजित की जायेगी, अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई प्रेस विज्ञप्ति का अवलोकन करें ।


ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करते समय प्राप्त रजिस्ट्रेशन आई.डी. नंबर को एंटर कर अभ्यर्थी इंटरनेट से परीक्षा प्रवेश पत्र [ Admit Card ] प्राप्त कर सकेंगे । परीक्षा दिवस को प्रत्येक परीक्षार्थी केंद्र 1 घंटे पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहे, जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके एवं परीक्षा केंद्र में जाने हेतु अनुमति दिया जा सके ।


यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केंद्र में जायें परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जायेगा, यह उचित होगा कि परीक्षार्थी परीक्षा दिवस से एक दिन पहले ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से भलीभांति परिचित हो जावें परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात् किसी को भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा ।


परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आई डी. प्रूफ जैसे मतदाता पहचान पत्र / ड्रायविंग लायसेंस / पेन कार्ड / आधार कार्ड (ई-आधार कार्ड भी मान्य) / पासपोर्ट / विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र / फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटो कॉपी मान्य नहीं) परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।


सभी अभ्यर्थियों के लिए मास्क / फेस कवर लगाना अनिवार्य है, बिना मास्क / फेस कवर के अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सत्यापन के समय अभ्यर्थियों को परीक्षा कार्य में संलग्न अधिकारियों के निर्देश के अनुसार अपने मास्क को हटाना होगा। अभ्यर्थी अपने साथ हैण्ड सैनिटाइजर की छोटी पारदर्शी बॉटल रख सकते हैं। 


परीक्षा हॉल में एवं परीक्षा हॉल के बाहर अभ्यर्थियों को भारत सरकार / छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव के सम्बंध में जारी अद्यतन निर्देशों का पालन करना होगा निर्देशों का पालन न करने पर पर्यवेक्षक अभ्यर्थी को एग्जाम देने से मना कर सकते हैं ।


CG Vyapam परियोजना क्षेत्रपाल भर्ती परीक्षा (VPR21) एडमिट कार्ड
CG Vyapam शीघ्रलेखक (हिन्दी एवं अंग्रेजी) एडमिट कार्ड
CG Vyapam स्टेनो टायपिस्ट संयुक्त भर्ती परीक्षा (SGST21) – 2021 एडमिट कार्ड


विभाग का नाम – छत्तीसगढ़ व्यापम
पोस्ट का नाम – परियोजना क्षेत्रपाल, स्टेनो टायपिस्ट, स्टेनोग्राफर


परीक्षा तिथि – 26/12/2021


कैसे डाऊनलोड करें Admit Card :

नीचे दिए गए Download Vyapam Admit Card लिंक पर क्लिक कर कुछ देर रुकने के पश्चात आप सीधे व्यापम की वेबसाइट पर डायरेक्ट पहुंच जाएंगे, जहां आप अपने डिटेल्स डालकर एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं ।

Download Vyapam Admit Card

Er.Tejesh Gajendra

हैलो दोस्तों! मुझे शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में 2016 से अब तक 8 साल काम करने का अनुभव है । लेखन क्षेत्र में विशेष रुचि के चलते मैंने विभिन्न कहानी और कविताएं लिखी इसके अलावा, जनता तक अच्छी एवं उपयोगी खबर के लिए विभिन्न न्यूज वेबसाइट का संचालन भी किया । मैं छत्तीसगढ़ के एक ग्रामीण इलाके से हूँ । मुझे रोजगार और शिक्षा से सम्बंधित नई – नई जानकारियों को आप तक पहुँचाना अच्छा लगता है, इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए मेरा उद्देश्य Naukriboy.com के माध्यम से सरकारी नौकरी समेत विभिन्न योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आप लोगों तक पहुँचाना है । आपसे भी अनुरोध है कि जानकारी को अधिक से अधिक शेयर कर अपना बहुमूल्य योगदान देवें और शिक्षा एवं रोजगार के प्रसार में सहभागी बनें ।

whatsapp