CG Vyapam DEO Admit Card 2022 | Cg Vyapam Assistent Grade 3 Admit Card 2022

Vibhu

Updated on:

AVvXsEgGNtoWjwRRqNf9YM2a4nxHW1BECu0liKE8w3HUBf0mfDYwcpqn8mvFtv9n90BSEtkpxxy2B2rXNfpLJpWwgqjkjw7MYE3DbtJFH3QrMZQSTUGwSkW5v7 QSLgyXg6 PkXIkcV QwWAtIHxEtShxcZX5xb9v S3aHRb EDP25wydeH74roTqqb1x0ga=w400 h290

CG Vyapam Admit Card 2022 :


छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ (व्यापार एवं विकास), सहकारी संघ मर्यादित रायपुर (छ.ग.) से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर डाटाएंट्री ऑपरेटर, सहायक ग्रेड-3 पदों हेतु भर्ती परीक्षा (VDAG21) एवं आंतरिक अंकेक्षक पदों हेतु भर्ती परीक्षा (VIAD21) का आयोजन दिनांक 06 फरवरी 2022 को दो पालियों में किया जायेगा। प्रथम पाली में डाटाएंट्री ऑपरेटर, सहायक ग्रेड-3 पदों हेतु भर्ती परीक्षा (VDAG21) पूर्वान्ह 9:00 से 12:15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में आंतरिक अंकेक्षक पदों हेतु भर्ती परीक्षा (VIAD21) अपरान्ह 2:00 से 5:15 बजे तक आयोजित होगी ।

cred-upi-link

लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻
https://chat.whatsapp.com/FCCZTCPn9Er5oMgfxQYcgf


aviator-game-link

अभ्यर्थी  नीचे दिये गए लिंक से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करते समय प्राप्त रजिस्ट्रेशन आई.डी. नंबर को एंटर कर अभ्यर्थी इंटरनेट से परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे । परीक्षा दिवस को प्रत्येक परीक्षार्थी डेढ़ घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहें, जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके एवं परीक्षा केंद्र में जाने हेतु अनुमति दिया जा सके । यदि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के सम्बंध में कठिनाई होती है तो हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 एवं मोबाइल नंबर 8269801982 पर संपर्क कर सकते हैं ।


ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करते समय प्राप्त रजिस्ट्रेशन आई.डी. नंबर को एंटर कर अभ्यर्थी इंटरनेट से परीक्षा प्रवेश पत्र [ Admit Card ] प्राप्त कर सकेंगे । परीक्षा दिवस को प्रत्येक परीक्षार्थी केंद्र 1 घंटे पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहे, जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके एवं परीक्षा केंद्र में जाने हेतु अनुमति दिया जा सके ।


यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केंद्र में जायें परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जायेगा, यह उचित होगा कि परीक्षार्थी परीक्षा दिवस से एक दिन पहले ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से भलीभांति परिचित हो जावें परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात् किसी को भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा ।


परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आई डी. प्रूफ जैसे मतदाता पहचान पत्र / ड्रायविंग लायसेंस / पेन कार्ड / आधार कार्ड (ई-आधार कार्ड भी मान्य) / पासपोर्ट / विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र / फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटो कॉपी मान्य नहीं) परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।


सभी अभ्यर्थियों के लिए मास्क / फेस कवर लगाना अनिवार्य है, बिना मास्क / फेस कवर के अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सत्यापन के समय अभ्यर्थियों को परीक्षा कार्य में संलग्न अधिकारियों के निर्देश के अनुसार अपने मास्क को हटाना होगा। अभ्यर्थी अपने साथ हैण्ड सैनिटाइजर की छोटी पारदर्शी बॉटल रख सकते हैं। 


परीक्षा हॉल में एवं परीक्षा हॉल के बाहर अभ्यर्थियों को भारत सरकार / छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव के सम्बंध में जारी अद्यतन निर्देशों का पालन करना होगा निर्देशों का पालन न करने पर बीक्षक अभ्यर्थी को एग्जाम देने से मना कर सकते हैं ।

विभाग का नाम – छत्तीसगढ़ व्यापम
पोस्ट का नाम – असिस्टेंट ग्रेड 3, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं अन्य
पदों की संख्या – 25 पद
परीक्षा तिथि – 06 फरवरी 2022


कैसे डाऊनलोड करें Admit Card :

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आप सीधे व्यापम की वेबसाइट पर डायरेक्ट पहुंच जाएंगे, जहां आप अपने डिटेल्स डालकर एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं ।


CG Vyapam Admit Card Download 2022 (VDAG21)


Vibhu

हैलो दोस्तों! मुझे शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में 2016 से अब तक 8 साल काम करने का अनुभव है । लेखन क्षेत्र में विशेष रुचि के चलते मैंने विभिन्न कहानी और कविताएं लिखी इसके अलावा, जनता तक अच्छी एवं उपयोगी खबर के लिए विभिन्न न्यूज वेबसाइट का संचालन भी किया । मैं छत्तीसगढ़ के एक ग्रामीण इलाके से हूँ । मुझे रोजगार और शिक्षा से सम्बंधित नई – नई जानकारियों को आप तक पहुँचाना अच्छा लगता है, इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए मेरा उद्देश्य Naukriboy.com के माध्यम से सरकारी नौकरी समेत विभिन्न योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आप लोगों तक पहुँचाना है । आपसे भी अनुरोध है कि जानकारी को अधिक से अधिक शेयर कर अपना बहुमूल्य योगदान देवें और शिक्षा एवं रोजगार के प्रसार में सहभागी बनें ।

whatsapp