CG TET 2022 Admit card | छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 एडमिट कार्ड

Er.Tejesh Gajendra

Updated on:

CG TET 2022 Admit card | छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 एडमिट कार्ड

AVvXsEiT2mavqyMohDhpbaVizUOzixdS8yI4jRDNEWLd AzvSF8DcUDHfdFCM4LuNEo7oS0 FgwJnZr3T xelIFHHlKPrjfyeNDLG5DWVVUgmJUSeCjerYFIxsHA4GahDTs2u8a PQlf6Sk1WJ4Wbx 9NVukWT9tNU6gS3YeYGEb38xIkH49xt4xx1YsXkZr=w400 h290

cred-upi-link

CG TET Admit Card 2022 | सीजी टीईटी एडमिट कार्ड 2022

aviator-game-link

छत्तीसगढ़ व्यापम [ CG Vyapam ] द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा [ CG TET 2022 ] के लिए एडमिट कार्ड [ CG TET Admit Card 2022 ] जारी कर दिया गया है।

लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/JyDkI9IT7RQ50hAo6SNZLA

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ( CG Vyapam ) रायपुर द्वारा दिनांक 09/01/2022 को दो पालियों में CG TET 2022 की परीक्षा आयोजित की जायेगी, अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई प्रेस विज्ञप्ति का अवलोकन करें ।


ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करते समय प्राप्त रजिस्ट्रेशन आई.डी. नंबर को एंटर कर अभ्यर्थी इंटरनेट से परीक्षा प्रवेश पत्र [ Admit Card ] प्राप्त कर सकेंगे । परीक्षा दिवस को प्रत्येक परीक्षार्थी केंद्र 1 घंटे पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहे, जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके एवं परीक्षा केंद्र में जाने हेतु अनुमति दिया जा सके ।


यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं आता है तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा केंद्र में जायें परीक्षार्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जायेगा, यह उचित होगा कि परीक्षार्थी परीक्षा दिवस से एक दिन पहले ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से भलीभांति परिचित हो जावें परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात् किसी को भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा ।


परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आई डी. प्रूफ जैसे मतदाता पहचान पत्र / ड्रायविंग लायसेंस / पेन कार्ड / आधार कार्ड (ई-आधार कार्ड भी मान्य) / पासपोर्ट / विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र / फोटोयुक्त अंकसूची मूलरूप में (फोटो कॉपी मान्य नहीं) परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।


सभी अभ्यर्थियों के लिए मास्क / फेस कवर लगाना अनिवार्य है, बिना मास्क / फेस कवर के अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सत्यापन के समय अभ्यर्थियों को परीक्षा कार्य में संलग्न अधिकारियों के निर्देश के अनुसार अपने मास्क को हटाना होगा। अभ्यर्थी अपने साथ हैण्ड सैनिटाइजर की छोटी पारदर्शी बॉटल रख सकते हैं। 


परीक्षा हॉल में एवं परीक्षा हॉल के बाहर अभ्यर्थियों को भारत सरकार / छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव के सम्बंध में जारी अद्यतन निर्देशों का पालन करना होगा निर्देशों का पालन न करने पर बीक्षक अभ्यर्थी को एग्जाम देने से मना कर सकते हैं ।


CG TET 2022 एडमिट कार्ड
CG टीईटी एडमिट कार्ड 2022
CG टेट एडमिट कार्ड 2022


विभाग का नाम – छत्तीसगढ़ व्यापम
परीक्षा का नाम – CG TET ( छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा )
परीक्षा तिथि – 09/01/2022


कैसे डाऊनलोड करें CG TET Admit Card 2022 [ How To Download CG TET Admit Card 2022 ] :

नीचे दिए गए CG TET Admit Card 2022 लिंक पर क्लिक कर कुछ देर रुकने के पश्चात आप सीधे व्यापम की वेबसाइट पर डायरेक्ट पहुंच जाएंगे, जहां आप अपने डिटेल्स डालकर एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं ।

CG TET 2022 Press Vigyapti
CG TET Admit Card 2022
CG TET 2022 Syllabus
CG TET 2022 Notification

Er.Tejesh Gajendra

हैलो दोस्तों! मुझे शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में 2016 से अब तक 8 साल काम करने का अनुभव है । लेखन क्षेत्र में विशेष रुचि के चलते मैंने विभिन्न कहानी और कविताएं लिखी इसके अलावा, जनता तक अच्छी एवं उपयोगी खबर के लिए विभिन्न न्यूज वेबसाइट का संचालन भी किया । मैं छत्तीसगढ़ के एक ग्रामीण इलाके से हूँ । मुझे रोजगार और शिक्षा से सम्बंधित नई – नई जानकारियों को आप तक पहुँचाना अच्छा लगता है, इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए मेरा उद्देश्य Naukriboy.com के माध्यम से सरकारी नौकरी समेत विभिन्न योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आप लोगों तक पहुँचाना है । आपसे भी अनुरोध है कि जानकारी को अधिक से अधिक शेयर कर अपना बहुमूल्य योगदान देवें और शिक्षा एवं रोजगार के प्रसार में सहभागी बनें ।

whatsapp