CG TET 2020-2021 | छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020-2021
CG Vyapam ( छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ) द्वारा दिनांक 15/12/2021 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार संचालक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर के पत्र क्रमांक एफ क्रमांक/(TET)2021/3087 दिनांक 25/09/ 2021 के परिपेक्ष में छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा ( CG TET 2021 ) परीक्षा हेतु आवेदन के लिए दोबारा लिंक ओपन किया जा रहा है ताकि नए अभ्यर्थी आवेदन कर सकें ।
लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/D09h7N9ZJQQL67glBFmIRj
CG TET क्या है ?
CG TET 2021 ( छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 ) है जो कि कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों की पात्रता एवं भर्ती के लिए कराई जाती है। सीजी टेट परीक्षा 2021 में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी कक्षा 1 से कक्षा 8वीं तक के छात्रों को पढ़ाने के योग्य माने जाते हैं। CG TET परीक्षा में दो पेपर होते हैं। छत्तीसगढ़ टीईटी परीक्षा ( CG TET Exam 2021 ) प्रदेश के 28 जिला मुख्यालयों के एग्जाम सेंटर में आयोजित की जाती है।
* विभिन्न शिक्षक भर्ती ( Teacher Recruitment ) में CG TET Qualified ( छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण ) अभ्यर्थी ही मान्य है ।
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 ( सी जी टेट एग्जाम 2021 ) का आयोजन दो शिफ्टों में किया जावेगा । 2020 में होने वाले CG TET एग्जाम को कोरोना वायरस बढ़ते प्रकोप के कारण छत्तीसगढ़ टीईटी परीक्षा रोक दी गई थी । CG टेट के बारे में अधिक विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए आप हमारे Naukriboy.com के इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ।
CG TET Exam के लिए पूर्व निर्धारित तिथि :
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ( CG Vyapam ) रायपुर द्वारा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ [ State Council of Educational Research and Training Chhattisgarh ] के अंतर्गत शिक्षक पात्रता परीक्षा ( CG TET 2020 ) प्राथमिक परीक्षा एवं उच्च प्राथमिक परीक्षा दिनांक 22 मार्च 2020 को आयोजित किया जाना था। जिसके परीक्षा हेतु दिनांक 14/02/2020 से 01/03/2020 तक ऑनलाइन आवेदन मंगाये गए थे ।
क्यों स्थगित की गई TET-2020 परीक्षा ?
Covid-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार 22/03/2020 को होने वाली CG TET Exam 2020 को स्थगित कर दिया गया था । फिलहाल छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति सामान्य है, इसलिए छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल [ CG Vvapam ] रायपुर द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा [ CG TET Exam – 2021 ] के लिए ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने के लिए CG TET 2021 Apply Online लिंक दोबारा ओपन किया गया है ।
वे अभ्यर्थी जो पहले ही CG TET के लिए आवेदन कर चुके हैं :
जो भी अभ्यर्थी 2020 में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा CG TET 2020 के लिए आवेदन किए थे, जो कि बाद में निरस्त कर दिया गया था, तो उन्हें दोबारा आवेदन अप्लाई करने की आवश्यकता नहीं है, केवल नए अभ्यर्थी जो CG TET 2021 के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार हों वे ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर सकते हैं ।
CG TET 2021 हेतु संसोधित तिथि :
शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 ( CG TET 2020 ) हेतु 22/03/2020 की तिथि निर्धारित की गई थी , परंतु कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा निरस्त कर दी गई थी , इसलिए शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 ( CG TET Exam 2020 ) एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 ( CG TET Exam 2021 ) दोनों का { पहले 2020 में CG TET 2020 के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थी एवं वर्तमान में CG TET 2021 के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी } आयोजन 09/01/2022 दिन रविवार को निर्धारित किया गया है ।
CG TET 2021 योग्यता मापदंड [ CG TET 2021 Eligibility Criteria ] :
उम्मीदवारों को बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा पेपर I और पेपर II दोनों की परीक्षा के लिए अलग – अलग शैक्षिक योग्यता तय की गई है। यहां से आप दोनों पेपर के लिए तय की गई शैक्षिक योग्यता देख सकते हैं।
CG TET शैक्षिक योग्यता [ CG TET Educational Qualification ] :
कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के लिए
- उम्मीदवार को उच्चतर माध्यमिक या इसके समकक्ष में 50% अंक प्राप्त होने चाहिए एवं प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष के उम्मीदवार या उत्तीर्ण उम्मीदवार।
- उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में 45% अंक और नेशनल टीचर एजुकेशनल काउंसिल से दो साल की टीचर ट्रेनिंग होनी चाहिए। या
- 12वीं कक्षा में 50% अंक प्राप्त होने चाहिए और चार साल का प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र स्नातक बीएलएड) होना चाहिए।
- स्नातक एवं द्विवर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष के उम्मीदवार या उत्तीर्ण उम्मीदवार।
कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों के लिए
- उम्मीदवार ग्रेजुएट होना चाहिए और दो साल की प्राइमरी एजुकेशन ट्रेनिंग कर रहा हो। या
- ग्रेजुएशन में 50% अंक के साथ एक वर्षीय या द्विवर्षीय बीएड होना चाहिए। या
- न्यूनतम 50% अंको के साथ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा एवं बीए/ बीएससी एड या बीए एड/ बीएससी एड के अंतिम वर्ष के उम्मीदवार या उत्तीर्ण उम्मीदवार।
- न्यूनतम 50% अंको के साथ स्नातक एवं द्विवर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष के उम्मीदवार या उत्तीर्ण उम्मीदवार।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमी लेयर) एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को 5% की छूट प्रदान की जाएगी।
सीजी टेट एग्जाम पैटर्न 2021 [ CG TET Exam Pattern 2021 ] :
- पेपर 1 : कक्षा 1 से 5 तक के लिए
- पेपर 2 : कक्षा 6 से 8 तक के लिए
- एग्जाम टाइप – एमसीक्यू
- कुल समय – 2 घंटे 30 मिनट
- कुल प्रश्न – 150
- कुल अंक – 150
CG TET एग्जाम पैटर्न कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के लिए [ CG TET Exam Pattern For 1 to 5 Class Teachers ] :
विषय | प्रश्न | अंक |
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड एजुकेशन | 30 प्रश्न | 30 अंक |
भाषा 1 (हिंदी) | 30 प्रश्न | 30 अंक |
भाषा 2 (अंग्रेजी) | 30 प्रश्न | 30 अंक |
गणित | 30 प्रश्न | 30 अंक |
एनवायरमेंटल स्टडीज | 30 प्रश्न | 30 अंक |
कुल | 150 प्रश्न | 150अंक |
CG TET एग्जाम पैटर्न कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों के लिए [ CG TET Exam Pattern For 6 to 8 Class Teachers ] :
विषय | प्रश्न | अंक |
चाइल्ड डेवलप्मेंट एंड एजुकेशन | 30 प्रश्न | 30 अंक |
भाषा 1 (हिंदी) | 30 प्रश्न | 30 अंक |
भाषा 2 (अंग्रेजी) | 30 प्रश्न | 30 अंक |
विषय आधारित परीक्षा (कोई एक विषय) | ||
गणित, विज्ञान और समाजशास्त्र | 60 प्रश्न | 60 अंक |
कुल | 150 प्रश्न | 150 अंक |
महत्वपूर्ण तिथि [ Important Dates ] :
ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की अंतिम तिथि – 19/12/2021
त्रुटि सुधार – 20,21/12/2021
परीक्षा तिथि ( Exam date ) – 09/01/2022
प्राथमिक स्तर के कक्षाओं ( 1 से 5 ) में अध्यापन हेतु परीक्षा समय – 9:30 बजे से 12:15 बजे तक
उच्च प्राथमिक स्तर के कक्षाओं ( 6 से 8 ) में अध्यापन हेतु परीक्षा समय – 2:00 बजे से 4:45 बजे तक
सीजी टेट एडमिट कार्ड 2021 [ CG TET Admit Card 2021 ] :
सीजी टीईटी 2021 परीक्षा [ CG TET Exam 2021 ] की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के कुछ दिनों बाद अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड – सीजी टेट एडमिट कार्ड 2021 [ CG TET Admit Card 2021 ] जारी कर दिए जाएंगे । एडमिट कार्ड की जानकारी पाने के लिये आप हमारे Naukriboy.com के व्हाट्सएप व टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं । CG TET एडमिट कार्ड जारी होते ही तुरंत सूचना प्रदान की जाएगी ।
महत्वपूर्ण लिंक [ Important Link ] :
*लिंक पर क्लिक कर कुछ देर रुकने के बाद ओपन हो जाएगा ।
CG TET 2021 Notification
CG TET 2021 Syllabus
CG TET 2021 Apply Online
CG TET 2021 Press Release
इस वेकेंसी डिटेल्स को अधिक से अधिक दोस्तों को शेयर करें, क्योंकि व्यापम ने ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए बहुत ही कम समय दिया है ।