AISSEE Result 2021 । सैनिक स्कूल रिजल्ट 2021 :
सैनिक स्कूल अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ में सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु दिनांक 07 फरवरी 2021 को आयोजित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की अंतिम प्रावीण्य सूची [ Merit List ] जारी कर दिया है ।
लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻
https://chat.whatsapp.com/DPAqK2uIAbu3jUlQnziRhZ
आपको बता दें कि यह पहली बार हो रहा है की सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में 10 बालिकाओं को कक्षा 6वीं में एडमिशन दिया जाएगा।
आपको बता दें कि सैनिक स्कूल में एडमिशन 2 प्रोसेस के बाद होती है, जिसमें पहले परीक्षा [ Written Exam ] का आयोजन किया जाता है, जिसे National Testing Agency, conduct करवाती है । उसके बाद एग्जाम में मेरिट के अनुसार चयनित किए गए अभ्यर्थियों को स्वास्थ्य परीक्षण [ Medical Test ] पास करना होता है।
[ Written Exam ] लिखित परीक्षा के अंक एवं स्वास्थ्य परीक्षण [ Medical Test ] के आधार पर लास्ट मेरिट लिस्ट जारी किया जाता है ।
लास्ट मेरिट लिस्ट अम्बिकापुर सैनिक स्कूल द्वारा जारी कर दिया गया है, जिसे आप नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं ।
सेलेक्टेड कैंडिडेट को एडमिशन डेट और आवश्यक दिशा-निर्देषों सहित कॉल लेटर अलग से भेजा जाएगा । वेटिंग लिस्ट में सम्मिलित अभ्यर्थी स्कूल प्रशासन द्वारा प्रवेष हेतु सूचित करने पर ही सम्पर्क करें । प्रवेश परीक्षा से संबंधित जानकारियों एवं स्कूल की गतिविधियों से अवगत रहने के लिए सैनिक स्कूल ऑफिसियल वेबसाईट का अवलोकन करते रहें।
● महत्वपूर्ण जानकारी [ Important Information ]
1. सैनिक स्कूल किसी भी डाक विलंब/ कॉल लेटर की प्राप्ति ना होने का जिम्मेदार नहीं होगा ।
2. उम्मीदवारों का विद्यालय में प्रवेश उनकी मेडिकल फिटनेस एवं उनके द्वारा प्रस्तुत प्रमाण-पत्र [ Certificate ] और डॉक्यूमेंट के सत्यापन पर आधारित होगा ।
3. जिन सिलेक्टेड कैंडिडेट को 10 अगस्त 2021 तक एडमिशन के लिए कॉल लेटर प्राप्त नहीं होता है तो वे 7747032999 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।
4. सभी सिलेक्टेड कैंडिडेट्स एडमिशन के लिए जाने से पहले अपने सभी ओरिजनल डॉक्यूमेंट, फोटोग्राफ संभाल कर रख लेंवे और हो सके तो फोटोकॉपी भी साथ रखें । डॉक्यूमेंट की लिस्ट नीचे लिंक में दी गई है । यदि कोई खेल सम्बंधित सर्टिफिकेट हो तो उसे भी साथ में ले जा सकते हैं ।
5. वेटिंग लिस्ट वाले कैंडिडेट्स तभी रिपोर्ट करें जब उन्हें कॉल लेटर प्राप्त हो ।
● महत्वपूर्ण लिंक [ Important Link ]
Sainik School Result 2021 | सैनिक स्कूल रिजल्ट 2021
Official Website । अधिकारिक वेबसाइट
● क्या है सैनिक स्कूल ?
● निवेदन – सैनिक स्कूूूल प्रवेश परीक्षा की इस जानकारी को अधिक से अधिक दोस्तों, विद्यार्थियों और पालकों को जरूर शेयर करें ।