CG Patwari 2022 Exam Date | सीजी पटवारी 2022 एग्जाम डेट

Vibhu

Updated on:

CG Patwari 2022 Exam Date | सीजी पटवारी 2022 एग्जाम डेट

cg patwari bharti 2022 exam date


सीजी पटवारी 2022 एग्जाम डेट | CG Patwari 2022 Exam Date


CG Vyapam छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा सचिव, छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग नवा रायपुर अटलनगर से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2022 – CG Patwari exam 2022 का आयोजन 17 अप्रैल 2022 को किया जाना था, लेकिन 17 अप्रैल 2022 को ”ईस्टर” का पर्व होने के कारण पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2022 की परीक्षा तिथि में पुनः संशोधन करते हुए 24 अप्रैल 2022 को निर्धारित की गई है ।

लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/CkxTS4EP7ch0jteTFZQpMU

cred-upi-link


इसी तरह विभिन्न विभागों से सम्बंधित परीक्षा – (1) छत्तीसगढ़ शासन विधि और विधायी कार्य विभाग, मंत्रालय, अटलनगर रायपुर (2) कार्यालय पंजीयक, सहकारी संस्थाएं, छत्तीसगढ़ रायपुर (3) छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग रायपुर (4) नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीआरएफ, राज्य मुख्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा प्राप्त प्रस्तावों पर सहायक ग्रेड-3, डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा हेतु 24 अप्रैल 2022 को परीक्षा का आयोजन किया जाना था।


सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटलनगर का पत्र 03 फरवरी 2022 को जारी निर्देश- ”सभी प्रशासकीय विभागों द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनो टायपिस्ट एवं सहायक ग्रेड-3 पदों के लिए उनके सेवा भरती नियमों में उपरोक्तानुसार शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रावधान संशोधन किए जाएं एवं नियमों में संशोधन हेतु सामान्य प्रशासन विभाग की सहमति मानते हुए अधिसूचना का प्रारूप विधि विभाग से परिमार्जित कराया जाकर राजपत्र में उसका प्रकाशन किया जाए। नियमों में संशोधन उपरांत ही विभागों द्वारा उक्त पदों पर भरती की कार्यवाही की जाए।” के पालनार्थ व्यापम द्वारा सहायक ग्रेड-3 डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 की परीक्षा तिथि की जानकारी बाद में दी जाएगी।

cg patwari bharti 2022 exam date 2022


Vibhu

हैलो दोस्तों! मुझे शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में 2016 से अब तक 8 साल काम करने का अनुभव है । लेखन क्षेत्र में विशेष रुचि के चलते मैंने विभिन्न कहानी और कविताएं लिखी इसके अलावा, जनता तक अच्छी एवं उपयोगी खबर के लिए विभिन्न न्यूज वेबसाइट का संचालन भी किया । मैं छत्तीसगढ़ के एक ग्रामीण इलाके से हूँ । मुझे रोजगार और शिक्षा से सम्बंधित नई – नई जानकारियों को आप तक पहुँचाना अच्छा लगता है, इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए मेरा उद्देश्य Naukriboy.com के माध्यम से सरकारी नौकरी समेत विभिन्न योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आप लोगों तक पहुँचाना है । आपसे भी अनुरोध है कि जानकारी को अधिक से अधिक शेयर कर अपना बहुमूल्य योगदान देवें और शिक्षा एवं रोजगार के प्रसार में सहभागी बनें ।

whatsapp