सीजी ओपन स्कूल रिजल्ट 2022 | CG Open School Result 2022

Er.Tejesh Gajendra

Updated on:

CG Open School Result 2022 | CGSOS Result 2022


cg open school result cgsos result 2022 cg open school 10th result 2022 cg open school 12th result 2022 naukriboy.com

CG Open School 10th Result 2022 | CG Open School 12th Result 2022


सीजी ओपन स्कूल रिजल्ट 2022 : 


सीजी ओपन स्कूल रिजल्ट 2022 विद्यार्थियों का रिजल्ट को लेकर इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है, छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने 10th और 12th के ररिजल्ट ( सीजी ओपन स्कूल 10th रिजल्ट 2022 और सीजी ओपन स्कूल 12th रिजल्ट 2022) आज दोपहर 12 बजे जारी किए जाएंगे।

लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/BcUn2DDiTS4Gtz7Qqb79db

कब जारी होगा ओपन स्कूल रिजल्ट ?


CG Open School 10th & 12th Results 2022 : 


सीजी ओपन स्कूल रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा ।

छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल बोर्ड ने गुरुवार को जारी नोटिस में कहा कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे छात्र सीजी ओपन स्कूल की ऑफिसियल वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं ।  रिजल्ट जारी करने की तैयारी सीजी ओपन स्कूल की ओर से पूरी कर ली गयी है । छत्तीसगढ़ राज्य में ओपन स्कूल की 10वीं और 12वीं की परीक्षा करीब 1 लाख 20 हजार विद्यार्थियों ने दी है ।

CG Open School Result 2022 :


इस साल राज्य में ओपन स्कूल की परीक्षा 1 अप्रैल से 2 मई तक हुई थी, परीक्षा में करीब 1 लाख 20 हजार 10वीं और 12वीं के छात्र शामिल हुए थे । सीजी ओपन स्कूल की मुख्य परीक्षा के साथ ही प्रायोगिक परीक्षा भी ली गई थी । 12वीं की परीक्षा 1 अप्रैल से 2 मई तक और 10वीं की परीक्षा 4 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित की गई थी । उम्मीद है कि सभी विद्यार्थियों का रिजल्ट अच्छा होगा ।


cred-upi-link

Er.Tejesh Gajendra

हैलो दोस्तों! मुझे शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में 2016 से अब तक 8 साल काम करने का अनुभव है । लेखन क्षेत्र में विशेष रुचि के चलते मैंने विभिन्न कहानी और कविताएं लिखी इसके अलावा, जनता तक अच्छी एवं उपयोगी खबर के लिए विभिन्न न्यूज वेबसाइट का संचालन भी किया । मैं छत्तीसगढ़ के एक ग्रामीण इलाके से हूँ । मुझे रोजगार और शिक्षा से सम्बंधित नई – नई जानकारियों को आप तक पहुँचाना अच्छा लगता है, इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए मेरा उद्देश्य Naukriboy.com के माध्यम से सरकारी नौकरी समेत विभिन्न योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आप लोगों तक पहुँचाना है । आपसे भी अनुरोध है कि जानकारी को अधिक से अधिक शेयर कर अपना बहुमूल्य योगदान देवें और शिक्षा एवं रोजगार के प्रसार में सहभागी बनें ।

whatsapp