CG Jobs 2021 : छत्तीसगढ़ के इस जिले में निकली 136 पदों पर बंपर भर्ती

Er.Tejesh Gajendra

Updated on:

AVvXsEjZ8xoNnWwXlKcrGpBjIoJnkwF4mIxixaq iEMh6pRakE5UImkg7HupFZMIgJ3 oF4S mXYBiM1kngB6ONuiJknof4RdseFhqkqGNc 70jp9OioPemgKqwN5NPNvzIIRL9KoK99yBESdgtboIu gAWF8 cA6PvZn31AkTdg5lsBkpdFn7iaJHeqEXH=w400 h280
CG Jobs 2021- CG Placement Camp



जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कांकेर [ Employment Exchange Office ] के द्वारा 30 नवम्बर को रोजगार मेला – Placement Camp का आयोजन किया जा रहा है ।

cred-upi-link

लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻
https://chat.whatsapp.com/Gz2wTiqpSK83u04MnxnyzK



aviator-game-link

इस रोजगार मेला में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक भर्ती प्रकिया जारी रहेगी । प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन रोजगार कार्यालय जिला कांकेर में किया जायेगा । इस प्लेसमेन्ट कैम्प में निजी नियोजक के द्वारा 100 से अधिक पदों पर भर्तियां [ Recruitment ] की जायेगी ।


Employment Office ] रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे आवेदक की शैक्षणिक योग्यता [ Educational Qalification ] – 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक उत्तीर्ण [ Pass ] होना चाहिए, ऐसे अभ्यर्थी इस प्लेसमेंट कैम्प आयोजन में शामिल हो सकते हैं। 


इस रोजगार मेला के माध्यम से निजी नियोजकों द्वारा कुल 136 निम्न पदों पर भर्ती ली जायेगी  –


गार्ड – 100 पद
ड्राइवर – 10 पद
रिलेशनशिप एक्सक्यूटीव – 3 पद
असिस्टेंट एक्सक्यूटीव – 3 पद
अन्य –


रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इच्छुक अभ्यर्थी शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता [ Educational – Technical Qualification ], निवास, जाति प्रमाण पत्र सहित रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा तथा 2 पासपोर्ट साईज फोटो इन सभी डॉक्यूमेंट के साथ निर्धारित तिथि-समय पर उपस्थित हो सकते हैं।

महत्वपूर्ण जानकारी [ Important Details ] :


● रोजगार मेला, प्लेसमेंट कैम्प आयोजन स्थल, जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र [ Employment Exchange Office ] का पता [ Address ] – 

रोजगार कार्यालय कांकेर

● प्लेसमेंट कैम्प में जाने के इच्छुक अभ्यर्थी बताये गए डॉक्यूमेंट अवश्य लेकर जायें ।

● कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और मास्क पहनकर जाएं ।

● रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र होना आवश्यक है ।

● सभी बताये गए डॉक्यूमेंट और आवश्यक डॉक्यूमेंट ओरिजनल अपने पास रखें, हो सके तो फोटोकॉपी भी साथ रखें ।

● अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिए गये पते पर सम्पर्क करें ।

Er.Tejesh Gajendra

हैलो दोस्तों! मुझे शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में 2016 से अब तक 8 साल काम करने का अनुभव है । लेखन क्षेत्र में विशेष रुचि के चलते मैंने विभिन्न कहानी और कविताएं लिखी इसके अलावा, जनता तक अच्छी एवं उपयोगी खबर के लिए विभिन्न न्यूज वेबसाइट का संचालन भी किया । मैं छत्तीसगढ़ के एक ग्रामीण इलाके से हूँ । मुझे रोजगार और शिक्षा से सम्बंधित नई – नई जानकारियों को आप तक पहुँचाना अच्छा लगता है, इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए मेरा उद्देश्य Naukriboy.com के माध्यम से सरकारी नौकरी समेत विभिन्न योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आप लोगों तक पहुँचाना है । आपसे भी अनुरोध है कि जानकारी को अधिक से अधिक शेयर कर अपना बहुमूल्य योगदान देवें और शिक्षा एवं रोजगार के प्रसार में सहभागी बनें ।

whatsapp