CG JOBS 2021 : छत्तीसगढ़ के इस जिले में 200 रिक्त पदों पर निकली बम्पर भर्ती…Naukriboy.com

Er.Tejesh Gajendra

Updated on:

छत्तीसगढ़ रोजगार मेला chhattisgarh rojgaar mela chhattisgarh camp placement naukriboy naukriboy.com rojgar mela employee fair jobs fair cg rojgar mela dhamtari rojgaar office employment office dhamtari

धमतरी जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र [ Employment Exchange Office ] द्वारा 2 अगस्त को रोजगार मेला – Placement Camp का आयोजन किया जा रहा है ।

cred-upi-link


लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻


इस रोजगार मेला में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक भर्ती प्रकिया जारी रहेगी । प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन कम्पोजिट भवन के कमरा नंबर 45 में आयोजित किया जायेगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा  विकास अधिकारी [ Devlopment Officer ] के कुल 200 रिक्त पदों पर भर्तियां [ Recruitment ] की जायेगी ।

aviator-game-link


Employment Office ] रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे आवेदक की शैक्षणिक योग्यता [ Educational Qalification ] – स्नातक ( graduation ) उत्तीर्ण [ Pass ] होनी चाहिए, ऐसे अभ्यर्थी इस प्लेसमेंट कैम्प आयोजन में शामिल हो सकते हैं । आयु 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ।


रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इच्छुक अभ्यर्थी शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता [ Educational – Technical Qualification ], निवास, जाति प्रमाण पत्र सहित रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा तथा 2 पासपोर्ट साईज फोटो इन सभी डॉक्यूमेंट के साथ निर्धारित तिथि-समय पर उपस्थित हो सकते हैं।


महत्वपूर्ण जानकारी [ Important Information ]


● रोजगार मेला, प्लेसमेंट कैम्प आयोजन स्थल, जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र [ Employment Exchange Office ] का पता [ Address ] – 

कलेक्टर ऑफिस के पास कम्पोजिट बिल्डिंग, रूम नम्बर – 45, जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रुद्री – धमतरी

● प्लेसमेंट कैम्प में जाने के इच्छुक अभ्यर्थी बताये गए डॉक्यूमेंट अवश्य लेकर जायें ।

● कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और मास्क पहनकर जाएं ।

● रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र होना आवश्यक है ।

● सभी बताये गए डॉक्यूमेंट और आवश्यक डॉक्यूमेंट ओरिजनल अपने पास रखें, हो सके तो फोटोकॉपी भी साथ रखें ।

● अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिए गये पते पर सम्पर्क करें ।

Er.Tejesh Gajendra

हैलो दोस्तों! मुझे शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में 2016 से अब तक 8 साल काम करने का अनुभव है । लेखन क्षेत्र में विशेष रुचि के चलते मैंने विभिन्न कहानी और कविताएं लिखी इसके अलावा, जनता तक अच्छी एवं उपयोगी खबर के लिए विभिन्न न्यूज वेबसाइट का संचालन भी किया । मैं छत्तीसगढ़ के एक ग्रामीण इलाके से हूँ । मुझे रोजगार और शिक्षा से सम्बंधित नई – नई जानकारियों को आप तक पहुँचाना अच्छा लगता है, इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए मेरा उद्देश्य Naukriboy.com के माध्यम से सरकारी नौकरी समेत विभिन्न योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आप लोगों तक पहुँचाना है । आपसे भी अनुरोध है कि जानकारी को अधिक से अधिक शेयर कर अपना बहुमूल्य योगदान देवें और शिक्षा एवं रोजगार के प्रसार में सहभागी बनें ।

whatsapp