जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर [ Employment Exchange Office ] द्वारा 17 अगस्त को रोजगार मेला – Placement Camp का आयोजन किया जा रहा है ।
इस रोजगार मेला में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक भर्ती प्रकिया जारी रहेगी । प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर में किया जायेगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा सिक्यूरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इण्डिया लिमिटेड द्वारा सिक्योरिटी गार्ड [ Security Guard ] के कुल 300 रिक्त पदों पर भर्तियां [ Recruitment ] की जायेगी ।
[ Employment Office ] रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे आवेदक की शैक्षणिक योग्यता [ Educational Qalification ] – 10वीं उत्तीर्ण [ Pass ] होनी चाहिए, ऐसे अभ्यर्थी इस प्लेसमेंट कैम्प आयोजन में शामिल हो सकते हैं।
रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इच्छुक अभ्यर्थी शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता [ Educational – Technical Qualification ], निवास, जाति प्रमाण पत्र सहित रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा तथा 2 पासपोर्ट साईज फोटो इन सभी डॉक्यूमेंट के साथ निर्धारित तिथि-समय पर उपस्थित हो सकते हैं।
महत्वपूर्ण जानकारी
● रोजगार मेला, प्लेसमेंट कैम्प आयोजन स्थल, जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र [ Employment Exchange Office ] का पता [ Address ] –
जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जगदलपुर
● चयनित आवेदकों से पंजीयन शुल्क 350 रूपये एवं ड्रेस किट आदि के लिये 10500 रूपये नियोजकों द्वारा लिये जायेंगे।
● प्लेसमेंट कैम्प में जाने के इच्छुक अभ्यर्थी बताये गए डॉक्यूमेंट अवश्य लेकर जायें ।
● कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और मास्क पहनकर जाएं ।
● रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र होना आवश्यक है ।
● सभी बताये गए डॉक्यूमेंट और आवश्यक डॉक्यूमेंट ओरिजनल अपने पास रखें, हो सके तो फोटोकॉपी भी साथ रखें ।
● अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिए गये पते पर सम्पर्क करें ।