जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुंद [ Employment Exchange Office ] द्वारा 31/08/2021 को रोजगार मेला – Placement Camp का आयोजन किया जा रहा है ।
इस रोजगार मेला में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक भर्ती प्रकिया जारी रहेगी । प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुंद में किया जायेगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजक टॉप कैरियर सर्विस द्वारा सेल्स एवं अकाउंटेंट [ Sales & Accountant ], डिलीवरी बॉय [ Delivery Boy ] सिक्योरिटी गार्ड [ Security Guard ] के पदों पर भर्तियां [ Recruitment ] की जायेगी ।
[ Employment Office ] रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे आवेदक की शैक्षणिक न्यूनतम योग्यता [ Educational Qalification ] – 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन एवं पोस्टग्रेजुएशन उत्तीर्ण [ Pass ] अभ्यर्थी इस प्लेसमेंट कैम्प आयोजन में शामिल हो सकते हैं।
रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इच्छुक अभ्यर्थी शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र[ Educational – Technical Qualification Certificate ], निवास, जाति प्रमाण पत्र सहित रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा तथा 2 पासपोर्ट साईज फोटो इन सभी डॉक्यूमेंट के साथ निर्धारित तिथि पर उपस्थित हो सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज [ Required Documents ] :
1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र ( Educational Qualification Certificate )
2. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र ( Cast Certificate )
3. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र ( Residential Certificate )
4. विकलांग प्रमाण पत्र ( PH Certificate )* ( यदि लागू हो तो )
5. मूल पहचान पत्र आधार/पैन/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य पहचान पत्र ( Identity Proof )
6. अन्य संबंधित दस्तावेज ( Other Required Documents )
महत्वपूर्ण जानकारी [ Important Information ] :
● रोजगार मेला, प्लेसमेंट कैम्प आयोजन स्थल, जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र [ Employment Exchange Office ] का पता [ Address ] –
जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुंद
● प्लेसमेंट कैम्प में जाने के इच्छुक अभ्यर्थी बताये गए डॉक्यूमेंट अवश्य लेकर जायें ।
● कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और मास्क पहनकर जाएं ।
● रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र होना आवश्यक है ।
● सभी बताये गए डॉक्यूमेंट और आवश्यक डॉक्यूमेंट ओरिजनल अपने पास रखें, हो सके तो फोटोकॉपी भी साथ रखें ।
● अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिए गये पते पर सम्पर्क करें ।