CG Forest Guard Bharti 2022 | छत्तीसगढ़ वनरक्षक भर्ती 2022

Vibhu

Updated on:

Chhattisgarh Forest Guard Recruitment 2022 | छत्तीसगढ़ वनरक्षक भर्ती 2022

Cg forest guard online apply 2022 Cg forest guard recruitment 2022 Cg forest guard apply online application 2022 Cg forest guard 129 post Chhattisgarh forest guard apply online Cg forest guard 2022 last date Cg forest guard admit card 2022 Cg forest guard 2022 admit card Cg forest guard download admit card 2022 Cg forest guard 2022 syllabus Cg forest guard 2022 syllabus pdf Cg forest guard answer key 2022 Chhattisgarh vanrakshak answer key 2022 Cg vanrakshak answer key 2022 Chhattisgarh forest guard answer key 2022 Chhattisgarh forest answer key 2021 Forest guard answer key 2021 Cg forest guard answer key 2021 Forest cg answer key 2021 Cg forest gard answer key 2022 Forest gard cg answer key 2021 Cg forest guard answer key 2022 pdf Chhattisgarh vanrakshak answer key 2021 pdf


CG Forest Guard Bharti 2022 | सीजी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2022


CG Forest Guard Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए छत्तीसगढ़ वनरक्षक ( CG वनरक्षक Forest Guard सीधी भर्ती 2021 ) के पदों पर सीधी भर्ती की जानी है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं । 

cred-upi-link

लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻
https://chat.whatsapp.com/FCCZTCPn9Er5oMgfxQYcgf




aviator-game-link


छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड रिक्वायरमेंट 2022 हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं सीजी वनरक्षक फॉरेस्ट गार्ड सीधी भर्ती हेतु समस्त जानकारी के लिए Naukriboy.com के इस वेकेंसी डिटेल्स को पूरा पढ़ें । महिला अभ्यर्थी भी इस भर्ती के लिए पात्र हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं फार्म भरने की अंतिम तिथि आज है अतः इस वैकेंसी डिटेल्स को अधिक से अधिक दोस्तों को शेयर करें । 


Chhattisgarh Govt Jobs 2021 लेटेस्ट वेकैंसी वनरक्षक के 291 रिक्त पदों से सम्बंधित सभी नोटिफिकेशन निचे दिया गया है। CG फारेस्ट गार्ड भर्ती 2021 आयु सीमा, योग्यता, चयन प्रक्रिया, परीक्षा विवरण Chhattisgarh Van Rakshak Bharti Notification 2021 वेकैंसी से सम्बंधित नोटिफिकेशन का अवलोकन जरूर करें । CG Forest Guard Recruitment 2021 वन विभाग छत्तीसगढ़ ने छत्तीसगढ़ वनरक्षक पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है ।


शैक्षणिक योग्यता [ Educational Qualification ] :


छत्तीसगढ़ वन विभाग वनरक्षक सीजी फॉरेस्ट गार्ड (  Chhattisgarh Van Rakshak Bharti Notification 2021 ) के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण है । अगर आप 12वीं पास हैं और निर्धारित शारीरिक योग्यता रखते हैं जो कि विभागीय विज्ञापन में दिया गया है [ CG Forest Guard Official Notification 2022 ] तो आप सीजी फॉरेस्ट गार्ड पद के लिए आवेदन कर सकते हैं l अधिक जानकारी के लिए आप विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करके जरूर पढ़ें  ।


आयु सीमा [ Age Limit ] :


छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड वनरक्षक के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच रखी गई है, इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए वर्गवार छूट भी प्रदान की गई है विभागीय विज्ञापन जरूर देखें ।


वेतन [ Payment ]  :


वेतन मैट्रिक्स लेवल 04 ( 5200-20200 ग्रेडवेतन 1900)


सीधी भर्ती के पदों पर चयनित समस्त वनरक्षकों को 03 वर्ष की परिवीक्षा अवधि में नियमानुसार स्टायपेण्ड देय होगा

प्रथम वर्ष – मूल वेतन 19500/- का 70 प्रतिशत एवं देय अन्य भत्ते

द्वितीय वर्ष मूल वेतन 19500/- का 80 प्रतिशत एवं देय अन्य भत्ते

तृतीय वर्ष मूल वेतन 19500/- का 90 प्रतिशत एवं देय अन्य भत्ते


शारीरिक अर्हता [ Physical Fitness ] :

ऊंचाई | सीना  पुरुष अभ्यर्थी महिला अभ्यर्थी
अनुसूचित जनजाति हेतु 152 से.मी. 145 से.मी.
अन्य 163 से.मी. 150 से.मी.
सीना सामान्य (समस्त वर्ग) 79 से.मी. (न्यूनतम)
74 से.मी. (न्यूनतम)
सीने का फुलाव (समस्त वर्ग) 05 से.मी. (न्यूनतम) 05 से.मी. (न्यूनतम )


छत्तीसगढ़ वन विभाग फॉरेस्ट गार्ड चयन प्रक्रिया [ CG Forest Guard Selection Process ] :

CG Forest Department Bharti 2022 आवेदन पत्रों की जांच पश्चात् शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अनुसार अर्ह अभ्यर्थियों को आवश्यकतानुसार शारीरिक नापजोख हेतु बुलाया जावेगा। सीजी वन रक्षक भर्ती अधिसूचना के अनुसार शारीरिक अर्हता पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जावेगा, जिसके लिए तिथि एवं स्थल निर्धारित होने की सूचना पृथक से विभागीय वेबसाइट पर दी जावेगी। यह शारीरिक दक्षता परीक्षा (टेस्ट) कुल 100 अंको की होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा (टेस्ट) का विवरण निम्नानुसार है –


क. 200 मीटर दौड़ 25 अंक

ख. 800 मीटर दौड़ – 25 अंक

ग. लंबी कूद 25 अंक

घ. गोला फेंक 25 अंक

शारीरिक दक्षता परीक्षा में कम से कम कुल 60 प्रतिशत अंक अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी तथा 50 प्रतिशत अंक अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को प्राप्त करना अनिवार्य है।


सीजी फॉरेस्ट गार्ड लिखित परीक्षा [ CG Forest Guard Written Exam ] :


शारीरिक दक्षता परीक्षा के परिणाम के आधार पर प्रावीण्य सूची (मेरिट लिस्ट) जाति / वर्गवार तैयार की जायेगी तथा इस लिस्ट में से केवल विज्ञापित पदों की संख्या के अधिकतम 15 गुणा आवेदकों को लिखित परीक्षा में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जायेगा एक समान न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले समस्त अभ्यर्थियों को अगले चरण की पात्रता होगी, भले ही संख्या 15 गुणा से अधिक हो जाये।


लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी तथा इसकी अवधि 02 घंटे की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता तथा अंक गणित के प्रश्न पूछे जायेंगे, जो वस्तुनिष्ट प्रकार के होंगे।


सीजी फॉरेस्ट गार्ड बोनस नम्बर [ CG Forest Guard Bonus Number ] :


उम्मीदवारों को नीचे उल्लेखित शीर्ष की विशेष योग्यता हेतु प्रत्येक शीर्ष में 05 बोनस अंक दिये जायेंगे। विशेष योग्यता के बोनस अंक कुल मिलाकर 10 अंक से अधिक नहीं होंगे।

(क) एन.सी.सी. का “सी” सर्टिफिकेट का न्यूनतम बी-ग्रेड का प्रमाणपत्रधारी ।

(ख) राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में प्रवीणता


सीजी फॉरेस्ट गार्ड चयन सूची 2022  [ CG Forest Guard Selection List 2022 ] :


शारीरिक दक्षता परीक्षा 100 अंक लिखित परीक्षा 100 अंक एवं बोनस अंक 10 अंक के आधार पर चयन सूची तैयार की जायेगी ।


सीजी फॉरेस्ट गार्ड सिलेबस 2022 | छत्तीसगढ़ वनरक्षक सिलेबस 2022 [ CG Forest Guard Syllabus 2022 | Chhattisgarh Vanrakshak Syllabus 2022 ] :


छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड 2022 के लिखित परीक्षा ( CG Forest Guard Written Exam 2022 ) के लिए फिलहाल वन विभाग द्वारा सिलेबस जारी नहीं किया गया है आप हमारे नौकरी बॉय डॉट कॉम के टेलीग्राम या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं विभाग द्वारा सिलेबस जारी होते ही आपको सूचना प्रदान की जाएगी ।

लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻
https://chat.whatsapp.com/FCCZTCPn9Er5oMgfxQYcgf





वन विभाग भर्ती 2021 छत्तीसगढ़ | फारेस्ट गार्ड ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कैसे करें [ How To Apply CG Forest Guard Application 2022 ] :

छ.ग. राज्य वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के विभिन्न वनमण्डलों में वनरक्षक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती में भाग लेने हेतु छ.ग. के मूल निवासी अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन दिनांक 12.12.2021 को मध्यान्ह 12:00 बजे से दिनांक 31.12.2021 रात्रि 11:59 बजे तक आमंत्रित किये जाते हैं। ऑनलाईन आवेदन के लिए वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक ( CG Forest Guard 2022 Apply Online ) नीचे दिया गया है ।


सीजी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2022 नियम तथा शर्ते [ CG Forest Guard 2022 Terms and Conditions ] :

(1) आवेदक को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी छत्तीसगढ़ का मूल स्थानीय निवासी होना मान्य किया जायेगा। इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।

(2) बस्तर एवं सरगुजा सम्भाग के अंतर्गत आने वाले जिले तथा कोरबा जिले के अंतर्गत आने वनमण्डलों के रिक्त पदों पर केवल इन जिलों के स्थानीय निवासियों को ही पात्रता होगी।

(3) अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा के उम्मीदवारों को जाति संबंधी प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किये गये हों।

(4) कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिए नियत की गई न्यूनतम आयु (पुरूष हेतु 21 वर्ष एवं महिला हेतु 18 वर्ष)

से पूर्व विवाह कर लिया हो, इस पद पर नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।

(5) चयनित अभ्यर्थियों को जिला चिकित्सालय के चिकित्सा बोर्ड से स्वास्थ्य फिटनेस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात् ही सेवा में लिया जायेगा।

(6) शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को अपना आवेदन पत्र नियोक्ता के अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित प्रस्तुत करना अनिवार्य है, अन्यथा विचारणीय नहीं होगा।

(7) कोई भी उम्मीदवार जिसके पास एन.सी.सी. “सी” सर्टिफिकेट (न्यूनतम बी ग्रेड) एवं खेलकूद में निर्धारित प्रवीणता प्रमाण-पत्र हों तो उसकी स्व-सत्यापित प्रति संलग्न करें।

(8) आवेदन पत्र के साथ संलग्न सभी प्रमाण पत्र स्व प्रमाणित करें।

(9) किसी प्रवर्ग में महिला अभ्यर्थी उपलब्ध न होने पर वह पद उसी प्रवर्ग के पुरुष उम्मीदवारों से भरा जा सकेगा। (10) किसी प्रवर्ग में भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थी उपलब्ध न होने पर वह पद उसी प्रवर्ग के उम्मीदवारों से भरा जा सकेगा, जिस प्रवर्ग के लिए पद आरक्षित है।

(11) प्राप्त आवेदन पत्रों की छानबीन उपरांत पात्रता / अपात्रता का निर्धारण किया जाकर प्रत्येक नोडल वनमंडल द्वारा 10 दिवस के भीतर दावा-आपत्ति प्राप्त की जावेगी। दावा आपत्ति हेतु 10 दिन का समय तिथि सहित दिया जावेगा।


सीजी फॉरेस्ट गार्ड एडमिट कार्ड 2022 | छत्तीसगढ़ वनरक्षक एडमिट कार्ड 2022 [ CG Forest Guard Admit Card 2022 | Chhattisgarh Vanrakshak Admit Card 2022 ] :

छत्तीसगढ़ वनरक्षक एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने एवं सीजी फॉरेस्ट गार्ड एडमिट कार्ड 2022 की जानकारी पाने हेतु आप हमारे नौकरी बॉय डॉट कॉम के व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं संबंधित विभाग द्वारा एडमिट कार्ड जारी होते ही आपको सूचना प्रदान कर दी जाएगी ।


महत्वपूर्ण तिथि [ Important Date ] :


ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 31 जनवरी 2021


महत्वपूर्ण लिंक [ Important Link ] :


CG Forest Guard Date Revised Advertisement 2022 | छत्तीसगढ़ वन रक्षक भर्ती संसोधित विज्ञापन 2022


CG Forest Guard Official Notification 2022 | छत्तीसगढ़ वन रक्षक ऑफिसियल नोटिफिकेशन 2022


CG Forest Guard Apply Online | छत्तीसगढ़ वन रक्षक अप्लाई ऑनलाइन

Vibhu

हैलो दोस्तों! मुझे शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में 2016 से अब तक 8 साल काम करने का अनुभव है । लेखन क्षेत्र में विशेष रुचि के चलते मैंने विभिन्न कहानी और कविताएं लिखी इसके अलावा, जनता तक अच्छी एवं उपयोगी खबर के लिए विभिन्न न्यूज वेबसाइट का संचालन भी किया । मैं छत्तीसगढ़ के एक ग्रामीण इलाके से हूँ । मुझे रोजगार और शिक्षा से सम्बंधित नई – नई जानकारियों को आप तक पहुँचाना अच्छा लगता है, इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए मेरा उद्देश्य Naukriboy.com के माध्यम से सरकारी नौकरी समेत विभिन्न योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आप लोगों तक पहुँचाना है । आपसे भी अनुरोध है कि जानकारी को अधिक से अधिक शेयर कर अपना बहुमूल्य योगदान देवें और शिक्षा एवं रोजगार के प्रसार में सहभागी बनें ।

whatsapp