CG Bsc Nursing 2022 । CG Msc Nursing 2022 । CG GNM 2022 । CG Post Basic Bsc Nursing 2022

By Tejesh Gajendra

Updated on:

CG Bsc Nursing 2022 | सीजी बीएससी नर्सिंग 2022

CG Msc Nursing 2022 | सीजी एमएससी नर्सिंग 2022

bsc nursing 2022

CG GNM 2022 | सीजी जीएनएम 2022

CG Post Basic Bsc Nursing 2022 | सीजी पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग 2022

छत्तीसगढ़ में मेडिकल फील्ड में कैरियर बनाने की चाह रखने वालों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है, छत्तीसगढ़ मेडिकल एजुकेशन द्वारा छत्तीसगढ़ में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं ।

cred-upi-link

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित कोर्स Bsc Nursing, Msc Nursing, GNM एवं Post Basic Bsc Nursing में प्रवेश के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है  । जिसकी सम्पूर्ण जानकारी नीचे लिंक के माध्यम से दी गई है, जहाँ से आप सम्पूर्ण व विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

बात करें इस फील्ड में कैरियर बनाने की तो बीते दिनों को देखें या आनेवाला कल देखें सम्भवतः इस फील्ड में जॉब की संभावनाएं भी काफी अधिक है । कोरोना काल में आप सभी ने भी देखा ही होगा कि अधिकतर सब कुछ बंद हो चुका था लेकिन जितनी उन्नति मेडिकल क्षेत्र में हुई है शायद ही किसी फील्ड में हुई होगी । छत्तीसगढ़ में अब भी मेडिकल डिपार्टमेंट में भारी डिमांड है, जिसकी पूर्ति समय – समय पर विभिन्न भर्तियों के माध्यम से की जा रही है । वेतन भी सम्भवतः ठीक है ।

aviator-game-link

लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/IbXlWjYL9Vb49iLX3GgrDy

विभिन्न कोर्स में रुचि रखने वाले युवक – युवतियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले योग्यता, आयु सीमा एवं निर्धारित मापदण्डों का अच्छी तरह से अवलोकन कर लें, उसके बाद ही अप्लाई करें । नीचे सभी कोर्स का छत्तीसगढ़ मेडिकल एजुकेशन द्वारा जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन का लिंक दिया गया है, जहाँ से आप डिटेल्स देख सकते हैं । युवतियों के लिए यदि इस क्षेत्र में रुचि है तो यह बहुत ही सुनहरा अवसर है ।

काउंसलिंग की जानकारी के लिए आप हमारे Naukriboy.com के व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं संबंधित विभाग द्वारा सूचना जारी होते ही ग्रुप में जानकारी शेयर कर देंगे ।

आवेदन का माध्यम – ऑनलाइन

आवेदन की अंतिम तिथि
– 16-08-2022 ( दोपहर 2:00 बजे तक )

महत्वपूर्ण लिंक :

CG Bsc Nursing 2022 Notification

✅ CG Bsc Nursing 2022 Apply Online

CG Msc Nursing 2022 Notification

✅ CG Msc Nursing 2022 Apply Online

CG GNM 2022 Notification

✅ CG GNM 2022 Apply Online

CG Post Basic Bsc Nursing 2022 Notification

✅ CG Post Basic Bsc Nursing 2022 Apply Online

✅ Addmission Rule – 2019 + 2022

Tejesh Gajendra

हेलों दोस्तों! मुझे शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में 2016 से अब तक 8 साल काम करने का अनुभव है । लेखन क्षेत्र में विशेष रुचि के चलते मैंने विभिन्न कविताएं लिखी इसके अलावा, जनता तक अच्छी एवं उपयोगी खबर के लिए विभिन्न न्यूज वेबसाइट का संचालन भी किया । मैं छत्तीसगढ़ के एक ग्रामीण इलाके से हूँ । मुझे रोजगार सम्बंधित नई – नई जानकारियों को दूसरे लोगों तक पहुँचाना अच्छा लगता है, इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए मेरा उद्देश्य Naukriboy.com के माध्यम से सरकारी नौकरी समेत विभिन्न योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुँचाना है । आपसे भी अनुरोध है कि जानकारी को अधिक से अधिक शेयर कर अपना बहुमूल्य योगदान देवें और शिक्षा एवं रोजगार के प्रसार में सहभागी बनें ।

whatsapp