CG आर्मी भर्ती 2021 : इस जिले में होगी Army Recruitment, रैली की तैयारी के लिए 30 जुलाई तक कर सकते हैं अप्लाई, यहाँ से देखे पूरी डिटेल्स…Naukriboy.com

Er.Tejesh Gajendra

Updated on:

chhattisagadh army bharti 2021 letest army bharti 2021 cg army raily 2021 chhattisgarh army bharti 2021 cg army bharti 2021 cg army recruitment letest army recruitment chhattisgarh army recruitment 2021 naukriboy.com naukriboy army bharti naukriboy.com army recruitment छत्तीसगढ़ आर्मी भर्ती 2021 छत्तीसगढ़ आर्मी रैली 2021





CG Army Bharti 2021 :


बस्तर जिला प्रशासन के विशेष योगदान और प्रयास से बस्तर क्षेत्र में नवम्बर 2021 में सेना भर्ती रैली ( Army Bharti 2021 – Army Raily 2021 ) का आयोजन किया जाना है। इसमें समस्त बस्तर क्षेत्र के नवयुवक इस Army भर्ती 2021 में भाग ले सकेंगे । 

लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻


cred-upi-link

इस आर्मी भर्ती रैली की तैयारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से बस्तर जिला प्रशासन द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के कार्यालय में आवेदन मंगाये गए हैं ।

इस आर्मी रैली भर्ती के इच्छुक अभ्यार्थियों के लिए लिखित ( Written ) एवं शारीरिक प्रशिक्षण ( Physical  Training ) की विशेष व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है । 



यह Army Training पूर्णतः नि:शुल्क होगी, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा शारीरिक एवं लिखित परीक्षा प्रशिक्षण ( Written – Physical Training ) दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण ( Training ) पूर्णतः निःशुल्क रहेगा, जनपद स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई को होगी ।

अधिक जानकारी के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कार्यालय बस्तर में सम्पर्क कर सकते हैं ।

Er.Tejesh Gajendra

हैलो दोस्तों! मुझे शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में 2016 से अब तक 8 साल काम करने का अनुभव है । लेखन क्षेत्र में विशेष रुचि के चलते मैंने विभिन्न कहानी और कविताएं लिखी इसके अलावा, जनता तक अच्छी एवं उपयोगी खबर के लिए विभिन्न न्यूज वेबसाइट का संचालन भी किया । मैं छत्तीसगढ़ के एक ग्रामीण इलाके से हूँ । मुझे रोजगार और शिक्षा से सम्बंधित नई – नई जानकारियों को आप तक पहुँचाना अच्छा लगता है, इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए मेरा उद्देश्य Naukriboy.com के माध्यम से सरकारी नौकरी समेत विभिन्न योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आप लोगों तक पहुँचाना है । आपसे भी अनुरोध है कि जानकारी को अधिक से अधिक शेयर कर अपना बहुमूल्य योगदान देवें और शिक्षा एवं रोजगार के प्रसार में सहभागी बनें ।

whatsapp