स्नातक ( UG ) और स्नातकोत्तर (PG ) फाइनल ईयर के परीक्षार्थियों के रिजल्ट जारी हो चुके हैं । परीक्षार्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था, जिनके लिए बड़ी राहत की खबर है । अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा 15 से अधिक विषयों के 20 लाख परीक्षार्थियों का परिणाम जारी कर दिया गया है ।
लेटेस्ट जॉब अपडेट के लिये Naukriboy.com के Whatsapp ग्रुप से जुड़ें👇🏻👇🏻
https://chat.whatsapp.com/D45QxMciI4sKo22Pkt7cj6
कोरोना महामारी के चलते इस साल ऑनलाइन मोड के माध्यम से परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिलाया था ।
● रिजल्ट लिंक नीचे दिया गया है ।
अटल बिहारी बाजपयी विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने पर्चा समाप्त होने के बाद मूल्यांकन प्रारम्भ कर दिया था। इसी का नतीजा है कि जुलाई समाप्त होने के आखरी सप्ताह में परिणाम जारी हो पाया । मूल्यांकन में आई कठिनाइयों के बाद रिजल्ट अगस्त के दूसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद थी, लेकिन परीक्षा विभाग के नियंत्रक डॉ. प्रवीण पाण्डेय और परीक्षा प्रभारी शी प्रदीप सिंह ने तत्परता दिखाते हुए मूल्यांकन पर सबसे अधिक जोर दिया।
उत्तर पुस्तिका के उचित मूल्यांकन हेतु आंसरशीट शिक्षकों के घर तक पहुँचाया गया । बुधवार को बकरीद के अवकाश के बाद भी विभाग द्वारा कम्प्यूटर पर नंबर पोर्टल पर अपलोड करने का काम जारी रहा। कालेजों को रात 11.59 बजे तक नम्बर अपलोड करने का निर्देश दिया गया था।
निम्न परीक्षा के परिणाम जारी किए गए हैं –
M.A.ECONOMICS ( I SEM)
M.A.ECONOMICS ( III SEM)
M.A.PSYCHOLOGY ( I SEM)
M.A.PSYCHOLOGY ( III SEM)
M.A.PHILOSOPHY ( I SEM)
M.A.PHILOSOPHY ( III SEM)
M.SC.GEOLOGY ( I SEM)
M.SC.GEOLOGY ( III SEM)
B.SC PART III
B.COM PART III
B.C.A. PART III
M.A. FINAL ENGLISH
M.A. PREV SANSKRIT
M.A. FINAL SANSKRIT
M.A. FINAL POL.SC
M.A. FINAL SOCIOLOGY
M.A. PREV ECONOMICS
M.A. FINAL ECONOMICS
M.A. PREV GEOGRAPHY
M.A. FINAL GEOGRAPHY
M.A. PREV MATHS
M.A. FINAL MATHS
M.S.C. PREV MATH
M.S.C. FINAL MATH
M.COM. PREV
M.A. PREV HISTORY
M.A. FINAL HISTORY
Result ऐसे देखें –
परीक्षार्थी अपना एग्जाम रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें, क्लिक करने के ततपश्चात आप सम्बंधित परीक्षा सेलेक्ट कर रोल नम्बर डालने के बाद आप डायरेक्ट Result देख सकते हैं ।
● Result